Advertisement
21 जनवरी को यूपी सीमा से रोहतास तक मानव श्रृंखला
भभुआ नगर : मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण में आगामी 21 जनवरी को पूरे राज्य में मानव श्रृखंला बना कर शराबबंदी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. इसे लेकर जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारियों को ले जिला लोक शिक्षा समिति के नेतृत्व में […]
भभुआ नगर : मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण में आगामी 21 जनवरी को पूरे राज्य में मानव श्रृखंला बना कर शराबबंदी का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. इसे लेकर जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारियों को ले जिला लोक शिक्षा समिति के नेतृत्व में शहर के टाउन हाइस्कूल, सभी बीइओ, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक और केआरपी की संयुक्त बैठक डीपीओ साक्षरता अमेरिका प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. डीपीओ ने बताया कि मानव श्रृखंला जिले के मुख्य मार्ग सीमा रोहतास जिला से खुर्माबाद होते हुए जिले के कुदरा प्रखंड से होते हुए मोहनिया दुर्गावती हो कर कर्मनाशा नदी पर उत्तर प्रदेश की सीमा तक और बक्सर जिला के रामपुर से नुआंव प्रखंड होते रामगढ़ और मोहनिया तक मानव श्रृखंला बनाये जाने की योजना है.
मानव श्रृखंला में ये होंगे शामिल
मानव श्रृखंला बनाने को ले युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जिले के सभी सरकारी व निजी व हाइस्कूल के पांचवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्र, आशा दीदी, विकास मित्र, आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका एवं जीविका के कार्यकर्ता शामिल होंगे. मानव श्रृखंला 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement