Advertisement
आठ महीनों से एएनएम को नहीं मिला वेतन
मकान मालिक व दुकानदार मांगते हैं बकाया पैसा भभुआ सदर : सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम को बीते आठ माह से वेतन के लाले पड़े हुए हैं. विभाग द्वारा आवंटन नहीं मिलने की मजबूरी बता अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया है. वेतन नहीं मिलने से एएनएम के घरेलू हालात काफी खराब हो चुके हैं. सदर […]
मकान मालिक व दुकानदार मांगते हैं बकाया पैसा
भभुआ सदर : सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम को बीते आठ माह से वेतन के लाले पड़े हुए हैं. विभाग द्वारा आवंटन नहीं मिलने की मजबूरी बता अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया है. वेतन नहीं मिलने से एएनएम के घरेलू हालात काफी खराब हो चुके हैं. सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम प्रतिदिन अपनी ड्यूटी तो कर रही हैं लेकिन, विभाग द्वारा पिछले आठ माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है.
सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम शकुंतला देवी, गीता देवी, अनिता आदि का कहना था वे लोग भभुआ शहर के विभिन्न वार्डों में किराये के मकान में गुजर बसर करती हैं लेकिन, पिछले आठ माह से सैलरी नहीं मिलने के चलते दुकानदार व बच्चों के स्कूल वाले तो दूर मकान का किराया नहीं दिये जाने से मकान मालिक भी कोई न कोई बहाना बना घर खाली करने का प्रेशर बनाये हुए हैं. वेतन के संबंध अधिकारियों से जब बात की जाती है तो उनका स्पष्ट शब्दों में कहना रहता है कि आवंटन आने के बाद हीं उन्हें वेतन दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement