31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेनाल्टी शूटआउट में हाटा को पराजित कर धानापुर सेफा में

चैनपुर : हाटा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में यूथ स्पोर्ट्स क्लब हाटा के तत्वावधान में फुटबॉल महासंग्राम अंतरराज्यीय हाटा फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी का चौथा मैच हाटा और धानापुर(यूपी) के बीच खेला गया. मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. इस मैच की शुरुआत से ही हाटा की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया […]

चैनपुर : हाटा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में यूथ स्पोर्ट्स क्लब हाटा के तत्वावधान में फुटबॉल महासंग्राम अंतरराज्यीय हाटा फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी का चौथा मैच हाटा और धानापुर(यूपी) के बीच खेला गया. मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. इस मैच की शुरुआत से ही हाटा की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बना जीत की तरफ अग्रसर थी. जीत को ले आश्वस्त हाटा से चूक हुई, जिसका फायदा धानापुर की टीम ने दूसरे हाफ में उठाया.

धानापुर की टीम ने दूसरे हाफ में सुनियोजित तरीके से खेलते हुए एक के बाद एक गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबरी कर दी, जो कि खेल के अंत तक रहा. मैच का नतीजा नहीं निकलते देख रेफरी द्वारा पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया. पेनाल्टी शूट आउट में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर 3-3 गोल दागे और नतीजा पुनः बराबर हो गया. इसके बाद दोनों ही टीमों को एक-एक मौका मिला, जिसमें धानापुर ने गोल दागने में सफल रहा और हाटा की टीम चूक गयी.

इस प्रकार धानापुर ने ये मैच जीत सेमीफाइनल (सेफा) में अपना स्थान पक्का किया. इस मैच के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी नीरज पांडेय, रेफरी रामप्रसाद सिंह सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल, सचिव भरत सोनी, संरक्षक अब्दुल करीम अंसारी, कोषाध्यक्ष आसिफ अंसारी, मनोज गुप्ता, शिव कुमार, अजीत पाल, रमेश बिंद, बादाम यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें