21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर व अधिक उपज के लिए मिट्टी की जांच जरूरी

कार्यक्रम. मृदा दिवस पर बांटे गये स्वास्थ्य कार्ड, बोले वैज्ञानिक मोहनिया सदर : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में 552 किसानों को मृदा (मिट्टी)स्वास्थ्य कार्ड पटना प्रमंडल के सहायक निदेशक मृदा संरक्षण बृज किशोर के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अरुण सिंह ने की. प्रखंड के 18 […]

कार्यक्रम. मृदा दिवस पर बांटे गये स्वास्थ्य कार्ड, बोले वैज्ञानिक

मोहनिया सदर : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में 552 किसानों को मृदा (मिट्टी)स्वास्थ्य कार्ड पटना प्रमंडल के सहायक निदेशक मृदा संरक्षण बृज किशोर के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अरुण सिंह ने की. प्रखंड के 18 पंचायतों से आये सभी जनप्रतिनिधियों व किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मिट्टी जांच का नमूना भेजने के लिए किसानों को खेत के लगभग 10 स्थानों से छह इंच गहरी करीब 250 ग्राम मिट्टी लेकर उसे अलग- अलग पैक कर जांच के लिए देना चाहिए. इसकी जांच से यह पता चल जायेगा कि किस मिट्टी में कौन सी फसल की पैदावार अच्छी होगी.
उस खेत में कितनी मात्रा में उर्वरक डालना चाहिए. तीन वर्ष में सभी खेतों की मिट्टी के सेंपल जांच के लिए भेजे जायेंगे. इससे कोई भी किसान मृदा जांच से अछूता नही रहेगा. खेतों में धान के पुआल बिल्कुल नहीं जलायें. इससे जहां वायु प्रदूषण बढ़ता है वहीं पैदावार पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. खेत में पुआल के जलाने से मिट्टी की उपरी सतह प्रभावित होती है.
जल संचरण की क्षमता भी कम हो जाती है. पैदावार घट जाता है. बीडीओ अरुण सिंह ने कहा कि 2047 मिट्टी जांच के सेंपल लिए गये थे, जिसमें 552 किसानों को मिट्टी की जांच कर हेल्थ कार्ड दिये गये हैं. इस दौरान बीएओ गणेश सिंह, बीसीओ ललन प्रसाद सिंह, जीपीएस सत्येंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी, प्रखंड प्रमुख दुर्गावती धर्मेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि व किसान उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें