Advertisement
शहर के 11 वार्ड महिलाओं के नाम
भभुआ सदर : आम चुनाव 2017 के मद्देनजर शहर में धीरे-धीरे ही सही चुनावी बयार बहने लगी है. नगर पर्षद भभुआ के पार्षद पदों के लिए आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद शहर में सरगरमी तेज हो गयी है. गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने नगरपालिका में पार्षदों के पदों […]
भभुआ सदर : आम चुनाव 2017 के मद्देनजर शहर में धीरे-धीरे ही सही चुनावी बयार बहने लगी है. नगर पर्षद भभुआ के पार्षद पदों के लिए आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद शहर में सरगरमी तेज हो गयी है. गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने नगरपालिका में पार्षदों के पदों में एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. उसके अनुसार शहर के सभी 25 वार्डों में 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है.
दिग्गजों को तलाशनी होगी जमीन : नगरपालिका आमचुनाव 2017 के आरक्षण रोस्टर के चलते इस बार कई दिग्गजों को अपनी सीट बदलनी पड़ सकती है. हालांकि इस बार भी 2012 की तरह वर्तमान नगर अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष सरफराज गद्दी, वार्ड संख्या 14 की महिला पार्षद इलमवासी देवी और वार्ड संख्या 25 के मुंगेरी पासवान की सीट नहीं बदली गयी है. पूर्व नगर अध्यक्ष अमरदेव सिंह का वार्ड संख्या पांच जो अनारक्षित था वह अब अनारक्षित महिला के लिए हो गया है जबकि पूर्व नगर उपाध्यक्ष अमजद अली का वार्ड जो पहले अनारक्षित था वह भी अनारक्षित महिला सीट हो गया है. वार्ड संख्या एक से वर्तमान वार्ड पार्षद बलदाऊ सिंह का वार्ड अनारक्षित महिला हो गया है.
वार्ड संख्या दो की वर्तमान वार्ड पार्षद वीणा श्रीवास्तव का भी वार्ड इस बार पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया है.
वर्तमान वार्ड पार्षदों वार्ड संख्या छह के मदन सिंह, वार्ड सात की मीरा देवी, वार्ड नौ के सुनीता देवी, वार्ड संख्या 10 की खुर्शीदा बेगम, वार्ड 11 की देवमुनी देवी, वार्ड 13 की गीता देवी, वार्ड 15 के अलीमुद्दीन खां, वार्ड 16 के अनूप कुमार सिंह, वार्ड 17 के राजेश कुमार गोंड, वार्ड 18 के कमलेश देवी(पूर्व नपध्यक्ष अमरदेव सिंह की पत्नी), वार्ड 19 के विजय तिवारी, वार्ड 20 के मधु देवी, वार्ड 21 राजमोहन प्रसाद, वार्ड 22 के रमेंद्र कुमार आकाश, वार्ड 23 के शशि कुमार, वार्ड 24 की मंजु देवी का वार्ड आरक्षण रोस्टर के अनुसार बदल गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement