Advertisement
परीक्षा से दूर विद्यार्थी नहीं भर सकेंगे फाइनल एग्जाम के फाॅर्म
भभुआ नगर : शहर के एसवीपी कॉलेज में मंगलवार से इंटरमीडिएट की सेकेंड इयर की सेंटअप परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. यह 25 नवंबर तक दो पालियों में होगी. जिले का सबसे बड़ा कॉलेज होने की वजह से छात्र-छात्राओं की संख्या भी अधिक है. सत्र 2016-17 में कॉलेज में आइएससी में […]
भभुआ नगर : शहर के एसवीपी कॉलेज में मंगलवार से इंटरमीडिएट की सेकेंड इयर की सेंटअप परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. यह 25 नवंबर तक दो पालियों में होगी. जिले का सबसे बड़ा कॉलेज होने की वजह से छात्र-छात्राओं की संख्या भी अधिक है. सत्र 2016-17 में कॉलेज में आइएससी में 488 व आइए में 362 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
परीक्षा में नकल पर पूरी तरह पाबंदी लगाने हेतू कॉलेज प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है. परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी भी ली जा रही है. परीक्षा नियंत्रक ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि सेंटअप परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन दृढ़संकल्पित है. सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होनेवाले किसी भी परीक्षार्थी को फाइनल परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement