मौसम. धीरे-धीरे गिर रहा तापमान
Advertisement
पछुआ ने बढ़ायी ठंड मरीजों की संख्या बढ़ी
मौसम. धीरे-धीरे गिर रहा तापमान भभुआ सदर : ठंड ने दस्तक दे दी है. अभी तक सुबह-शाम की ठंडक थी लेकिन एक दो दिनों से पछुआ हवा से दोपहर ढलते ही मौसम में ठंडक शुरू हो जाती है. वैसे तो इसे गुलाबी ठंड कहा जाता है लेकिन अगर ध्यान ना रखे जाये तो ये ठंड […]
भभुआ सदर : ठंड ने दस्तक दे दी है. अभी तक सुबह-शाम की ठंडक थी लेकिन एक दो दिनों से पछुआ हवा से दोपहर ढलते ही मौसम में ठंडक शुरू हो जाती है. वैसे तो इसे गुलाबी ठंड कहा जाता है लेकिन अगर ध्यान ना रखे जाये तो ये ठंड आपको बीमार भी कर सकती है. बुजुर्ग और बच्चे ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करते हैं. मौसम बदलने का सीधा असर उन पर पड़ता है उनमें से बुजुर्ग तो अपनी तकलीफ बता व समझा कर निदान ढूंढ सकते हैं पर छोटे बच्चे के लिए यह बिल्कुल मुश्किल मौसम है.
अस्पताल में बढ़े सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज. वर्तमान समय में रात का तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस हो गया है जिस कारण रात के समय में ठंड अब बढ़ने लगी है. इसके साथ ही मौसम के करवट बदलने से लोगों की सेहत भी बिगड़ने लगी है. इन दिनों सदर अस्पताल सहित निजी अस्पतालों व क्लिनिकों पर खांसी-जुकाम और बुखार के मरीजों की बढ़ोतरी होने लगी है.
इसके साथ-साथ मौसम बदलने से इन्फेक्शन भी बढ़ रहा है जिस कारण खांसी, जुकाम और बुखार से बचने की जरूरत है ठंड के मौसम में बुजुर्ग-बच्चे इसके अधिक शिकार होते हैं. शनिवार को सदर अस्पताल में काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे हुए थे जिन्हें डॉ कन्हाई महतो और डॉ अरविंद कुमार द्वारा जांच कर उन्हें दवा लिखा गया.
खांसी के लिए सीरप व दवा के लिए करते रहे धक्का-मुक्की.इन दिनों सदर अस्पताल में दस में से छह मरीज सर्दी और खांसी से पीड़ित हो कर इलाज को पहुंच रहे हैं. डॉक्टर द्वारा इलाज के बाद शनिवार को दवा लेने खासकर खांसी की सीरप के लिए मरीजों की भीड़ दवा काउंटर पर उमड़ी रही. इस दौरान पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी दवा व सीरप के लिए आपस में धक्का-मुक्की करते रहें. गौरतलब है कि चार दिन पूर्व तक दवा काउंटर पर खांसी के सीरप सहित अन्य जरूरी दवाओं का टोटा पड़ा हुआ था लेकिन, काउंटर पर खांसी की सीरप सहित अन्य जरूरी दवाओं के पहुंचने से मरीजों को भी सहूलियत हो गयी है कि उन्हें दवा अब बाहर से नहीं खरीदनी पड़ रही है.
ठंड के मौसम में त्वचा का रखें ख्याल. ठंड के मौसम में शरीर की त्वचा का भी विशेष ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि, सर्दी शुरू होते ही शरीर से पसीना आना बंद हो जाता है.
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शरीर में पसीना निकलना बंद हो जाने से त्वचा में खिंचाव आना शुरू हो जाता है और त्वचा फटने लगती है उन्होंने बताया कि इस मौसम में नहाते समय साबुन का इस्तेमाल भी देख कर करना चाहिए. साथ ही मॉस्चराइजर का भी इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावे ठंड को देखते हुए फुल बांह के कपड़े सहित रात में गर्म कपड़े पहने, पानी को उबाल कर पियें
, इंफेक्शन वाले मरीज से दूर रहने, बुजुर्गों व बच्चों को रात में घूमने से परहेज करने, ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी नियमित जांच कराने और शुगर के मरीजों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि ठंड का मौसम आनेवाले समय में और परेशानियों को बढ़ा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement