27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपस्वास्थ्य केंद्र बना, पर नहीं है इलाज का इंतजाम

स्थानीय लोग 10 से 15 किलोमीटर दूर जाते हैं इलाज के लिए रामपुर : प्रखंड के अमाव पंचायत के अमाव गांव में तीन साल पहले उपस्वास्थ्य केंद्र बन गया लेकिन उसमें चिकित्सा व्यवस्था अब तक शुरू नहीं हुई है. उपस्वास्थ्य केंद्र में सन्नाटा पसरा रहता है लोगों को इलाज के लिए दूरदराज जाना पड़ता है. […]

स्थानीय लोग 10 से 15 किलोमीटर दूर जाते हैं इलाज के लिए
रामपुर : प्रखंड के अमाव पंचायत के अमाव गांव में तीन साल पहले उपस्वास्थ्य केंद्र बन गया लेकिन उसमें चिकित्सा व्यवस्था अब तक शुरू नहीं हुई है. उपस्वास्थ्य केंद्र में सन्नाटा पसरा रहता है लोगों को इलाज के लिए दूरदराज जाना पड़ता है. उधर, उपस्वास्थ्य केंद्र का इस्तेमाल नहीं होने से उसका ढांचा भी कमजोर पड़ रहा है. स्थानीय निवासी जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार ने बताया कि अगर गांव के किसी व्यक्ति का तबीयत खराब हो जाये तो उसे 15 किमी की दूर स्थित रामपुर पीएचसी या 10 किमी दूर रोहतास के चेनारी इलाज के लिए ले जाना पड़ता है.
वहीं सुरेंद्र सिंह, संतोष जायसवाल ने बताया कि जब हमलोगों के गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने का काम शुरू हुआ तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन ज्यों-ज्यों समय बीतता गया और केंद्र का भवन बन भी चालू नहीं हुआ तो हमलोगों का आशा निराशा में बदलती चली गयी. अभी हमलोगों को किसी का तबीयत खराब होने पर 10 किमी की दूरी पर रोहतास के चेनारी या 15 किमी की दूरी पर तय रामपुर पीएचसी जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन तीन सालों से तैयार है लेकिन उसमें न कोई डॉक्टर और न ही एएनएम ही उपलब्ध रहता है.
उपस्वास्थ्य केंद्र क्यों बंद है इसका जवाब किसी के पास नहीं है. लोगों को भी समझा नहीं आ रहा है कि यह भवन क्यों अब तक वीरान है और कब यहां चिकित्सा व्यवस्था बहाल होगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्र नहीं चालू होने के कारण प्राथमिक उपचार कराने में लोगों को परेशानी का सामना पड़ रहा है. जानकार सूत्रों ने बताया कि उक्त केंद्र स्टोर रूम के काम आता है. केन्द्र को चालू कराने के लिए कई बार पीएचसी प्रभारी से कहा गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया.
क्या कहते हैं पीएचसी प्रभारी
पीएचसी प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि एएनएम की कमी है इसलिए भवन बन कर तैयार होने के बाद भी बंद पड़ा है. एएनएम की मांग के लिए विभाग को लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें