27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 24 घंटे होगी बाइक से गश्ती

वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश भभुआ कार्यालय : समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग में भभुआ शहर में हुए चोरी की घटनाओं में वृद्धि पर एसपी हरप्रीत कौर ने नाराजगी प्रकट करते हुए तत्काल इस पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने 24 घंटे शहर में बाइक पेट्रोलिंग एवं […]

वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश
भभुआ कार्यालय : समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग में भभुआ शहर में हुए चोरी की घटनाओं में वृद्धि पर एसपी हरप्रीत कौर ने नाराजगी प्रकट करते हुए तत्काल इस पर लगाम लगाने का निर्देश दिया.
इसके लिए उन्होंने 24 घंटे शहर में बाइक पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा. एसपी ने बताया कि गश्ती में लापरवाही बरते जाने पर उस क्षेत्र में गश्ती करनेवाले अफसर पर कार्रवाई की जायेगी. साथ हीं मीटिंग के दौरान एसपी ने दिसंबर में होनेवाले मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को लेकर अभियान चला कर शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि अगर इस बीच किसी भी थाना क्षेत्र में शराब बिकने की खबर मिलती है तो वहां के थानेदार पर कार्रवाई की जायेगी. गबन करनेवाले राइस मिलरों एवं अधिकारियों पर अनुसंधान के दौरान विभाग द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जाने से जांच प्रभावित होने पर एसपी ने एसएफसी के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे जांच में जरूरी दस्तावेज को उपलब्ध कराये ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके.
9 थानेदार को सेंसर व 6 थानेदार को रिवार्ड : क्राइम मीटिंग में समीक्षा के दौरान एसपी ने पाया कि पिछले महीने केसों के डिस्पोजल का जो टारगेट दिया गया था उसे सिर्फ 6 थानेदारों ने ही पूरा किया है और 9 थानेदार निर्धारित टारगेट से पीछे रह गये. जिसे लेकर एसपी ने जहां 6 थाने के थानेदार दुर्गावती, मोहनिया, भभुआ, कुदरा, रामगढ़ व एससी-एसटी थाना को रिवार्ड दिया है.
वहीं चैनपुर, अधौरा, महिला थाना, बेलांव, करमचट, नुआंव, कुढ़नी, कुछिला के थानेदारों को सेंसर दिया है. क्राइम मीटिंग के दौरान एएसपी, एएसपी अभियान, एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें