23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ करोड़ का नुकसान

भभुआ (सदर) : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वन पर बुलाये गये दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी बैंकों में कामकाज ठप रहा. इससे दो सौ करोड़ के लेन-देन नुकसान हुआ. दूसरी तरफ, बैंक बंद रहने से ग्राहकों की परेशानी और बढ़ गयी. पैसों के अभाव में जरूरी कार्य अटक गये. […]

भभुआ (सदर) : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वन पर बुलाये गये दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी बैंकों में कामकाज ठप रहा. इससे दो सौ करोड़ के लेन-देन नुकसान हुआ. दूसरी तरफ, बैंक बंद रहने से ग्राहकों की परेशानी और बढ़ गयी.

पैसों के अभाव में जरूरी कार्य अटक गये. कई लोगों को दो दिन की मोहलत पर उधार भी लेना पड़ा. उधर, बैंककर्मियों द्वारा दूसरे दिन भी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के भभुआ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय धरना दिया गया. कार्यक्रम का संचालन मध्य बिहार ग्रामीण बैंक फेडरेशन के उप महासचिव राधेश्याम तिवारी ने किया. धरना के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति का विरोध किया.

उन्होंने कहा कि बैंकिंग सुधार अधिनियम को वापस लेने तथा 01 नवंबर, 2012 के प्रभाव से बैंककर्मियों का द्विपक्षीय वेतन समझौता शीघ्र लागू करने की मांग की गयी. धरने के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गयी कि अगर हमलोगों की मांगें पूरी नहीं हुईं, तो बैंककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल चले जायेगा. मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, निहारिका कुमारी, श्वेता कुमारी, सौरभ श्रीवास्तव, राकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र मोहन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें