31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी हुई तो, अफसरों व गश्ती दल पर कार्रवाई

भभुआ कार्यालय : हालिया दिनों में शहर में हुए चोरी की घटना को लेकर एसपी हरप्रीत कौर ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. गुरुवार को एसपी भभुआ थाने पहुंची और पुलिस अधिकारियों को हालिया दिनों में हुए चोरी की घटना को लेकर जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि शहर के जिस वार्ड में […]

भभुआ कार्यालय : हालिया दिनों में शहर में हुए चोरी की घटना को लेकर एसपी हरप्रीत कौर ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. गुरुवार को एसपी भभुआ थाने पहुंची और पुलिस अधिकारियों को हालिया दिनों में हुए चोरी की घटना को लेकर जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि शहर के जिस वार्ड में चोरी होगा उस वार्ड के सेक्टर पदाधिकारी एवं उस समय के गश्ती दल पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि चोरी की घटनाओं का उद‍्भेदन भी हुआ है लेकिन, चोरी पर पूरी तरह से रोक लगाना है और चोरी के लिए उन्होंने गश्ती में लापरवाही को कारण मानते हुए संबंधित क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी व गश्ती दल पर सेंसर से लेकर विभागीय कार्रवाई तक करने की बात कही. साथ हीं चोरी के सभी घटनाओं के उद‍्भेदन का टास्क दिया. थाने में पहुंची एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि यह कोई सोच रहा है कि चोरी की घटना होने पर किसी को बख्स दिया जायेगा. तो वह भ्रम में है. उसके लिए जिम्मेवार सेक्टर दल व गश्ती दल के अधिकारियों के उपर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर एसपी ने भभुआ थाने के थानेदार से चोरी की घटना किस सेक्टर पदाधिकारी के क्षेत्र में और उस समय किस गश्ती पदाधिकारी की ड‍्यूटी थी उसकी रिपोर्ट भी मांगी है. हालांकि, भभुआ थाने की पुलिस ने हाल के दिनों में चोरी करनेवाले कई चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ‍्तार किया है.
वकील के घर चोरी के मामले में जांच करने पहुंचे एएसपी
शहर के रामपुर कॉलोनी में स्थित वकील सतीश सिंह की घर हुए लाखों की चोरी मामले में घटनास्थल पर जांच करने के लिए गुरुवार को एएसपी जगन्नाथ रेड‍्डी पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जहां बारिकी से जांच किया. वहीं वकील सतीश सिंह सहित कई लोगों से पूछताछ की. उक्त मामले में शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. घटनास्थल को देखने के बाद उक्त चोरी की घटना में किसी करीबी के संलिप्तता की आशंका जतायी जा रही है.
टास्क को पूरा नहीं करनेवाले थानेदारों पर क्राइम मीटिंग में होगी कार्रवाई
आगामी 9 नवंबर को एसपी की होनेवाली क्राइम मीटिंग में जिन थानों को पिछले महीने केस डिस्पोजल, मालखाना एवं अपराध नियंत्रण संबंधित टास्क दिये गये हैं अगर, वे अपने टास्क को पूरा नहीं करते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई तय है. एसपी ने कहा कि पिछले महीने के क्राइम मीटिंग में त्योहारों के कारण केस डिस्पोजल एवं अन्य मामलों में नरमी बरती गयी थी लेकिन, इस माह अगर कोई लापरवाही बरती जाती है. तो संबंधित थाने के थानेदारों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें