Advertisement
डीएम ने सभी बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण
सात अक्तूबर तक करना था कूपन का वितरण, बरती लापरवाही उपभोक्ताओं को अक्तूबर माह का नहीं मिलेगा राशन 40 प्रतिशत ही हो पाया कूपन का वितरण भभुआ नगर. पीडीएस लाभुकों को अक्तूबर माह का राशन कूपन पर ही दिया जाना है. इसे लेकर आपूर्ति विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में कूपन का वितरण नहीं होने की […]
सात अक्तूबर तक करना था कूपन का वितरण, बरती लापरवाही
उपभोक्ताओं को अक्तूबर माह का नहीं मिलेगा राशन
40 प्रतिशत ही हो पाया कूपन का वितरण
भभुआ नगर. पीडीएस लाभुकों को अक्तूबर माह का राशन कूपन पर ही दिया जाना है. इसे लेकर आपूर्ति विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में कूपन का वितरण नहीं होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. कई प्रखंडों में तो अब तक कूपन का वितरण तक शुरू नहीं किया जा सका है.
प्रखंडों में कूपन वितरण की जिम्मेवारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की है लेकिन, बीडीओ की लापरवाही से अब तक लाभुकों के बीच कूपन का वितरण नहीं हो पाया है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक पूरे जिले में मात्र चालीस प्रतिशत ही कूपन का वितरण हो पाया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि कूपन वितरण में संतोषजनक प्रगति नहीं है.
जिलाधिकारी भी इस बात पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इस मामले में डीएम के निर्देश पर जिले के सभी बीडीओ से शोकॉज किया गया है.
सात अक्तूबर तक करना था वितरण : अक्तूबर माह के राशन केरोसिन का वितरण कूपन पर ही होगा इसके लिए लाभुकों के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है. राशन केरोसिन में वितरण को लेकर आये दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है, जिसमें पीडीएस डीलरों की भी मनमानी की शिकायतें मिलती रहती हैं. अक्तूबर का महीना खत्म होने को है लेकिन, पूरे जिले में मात्र चालीस प्रतिशत ही कूपन का वितरण हो पाया है. पूरे जिले में एक लाख 68 हजार 808 परिवारों को कूपन दिया जाना था.
बोले अधिकारी
लाभुकों को समय से अनाज न मिलना खाद्य सुरक्षा कानून का उल्लंघन है. कूपन वितरण में लापरवाही बरते जाने के मामले में सभी बीडीओ से शोकॉज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement