31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा-मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर पुलिस अधिकारियों को मिलेगा रिवार्ड

भभुआ सदर : बुधवार को एसपी सभागार में एसपी हरप्रीत कौर के निर्देशन में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें सर्वप्रथम एसपी द्वारा उपस्थित सभी पुलिस के अधिकारियों को बड़े त्योहार दुर्गापूजा और मुहर्रम को जिले भर में शांतिपूर्वक संपन्न करा लेने पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें रिवार्ड देने का फैसला किया गया. […]

भभुआ सदर : बुधवार को एसपी सभागार में एसपी हरप्रीत कौर के निर्देशन में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें सर्वप्रथम एसपी द्वारा उपस्थित सभी पुलिस के अधिकारियों को बड़े त्योहार दुर्गापूजा और मुहर्रम को जिले भर में शांतिपूर्वक संपन्न करा लेने पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें रिवार्ड देने का फैसला किया गया. मीटिंग के दौरान एसपी ने दुर्गापूजा व मुहर्रम की तरह ही दीपावली व छठ जैसे पर्व को भी शांतिपूर्वक संपन्न करा लेने को लेकर निर्देश दिया गया.

खासकर छठ पर्व से पहले ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित छठ घाटों की सुरक्षा पुख्ता करने और खतरनाक घाटों पर गोताखोरों की तैनाती हर हाल में समय से पहले कर लेने का आदेश दिया. एसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान दिये गये संभावित टारगेट को समय से पूरा नहीं करनेवाले मोहनिया, कुदरा और चैनपुर थाने के पुलिस पदाधिकारियों से ऐतराज जताया तो वहीं टारगेट को ससमय पूरा कर चुके दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव और बेलांव थाने के अधिकारियों को उनके कार्यों को सराहा.

एसपी ने मीटिंग के दौरान ही दशहरा और मुहर्रम पर्व के दौरान पुलिस के कार्यों को सरल बनाने पर जिले के प्रिंट मीडिया को भी सराहते हुए उनकी प्रशंसा की. बुधवार को चली क्राइम मीटिंग के दौरान एएसपी जगन्नाथ रेड‍्डी, मुख्यालय डीएसपी दिलीप झा, एएसपी अभियान राजीव रंजन,भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार, चैनपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष व अधिकारी उपस्थत रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें