22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 दिनों से अंधेरे में हैं ग्रामीण

ग्रामीणों ने बिजली के लिए लिया आंदोलन करने का निर्णय जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने में आनाकानी कर रहे अधिकारी विधायक ने जेइ पर लगाया लापरवाही करने का आरोप मोहनिया सदर : विगत 26 दिनों से ट्रांसफॉर्मर जलने की वजह से बघिनी के वार्ड नंबर सात में अंधेरा छाया हुआ है. यह एमएलसी संतोष सिंह का […]

ग्रामीणों ने बिजली के लिए लिया आंदोलन करने का निर्णय

जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने में आनाकानी कर रहे अधिकारी
विधायक ने जेइ पर लगाया लापरवाही करने का आरोप
मोहनिया सदर : विगत 26 दिनों से ट्रांसफॉर्मर जलने की वजह से बघिनी के वार्ड नंबर सात में अंधेरा छाया हुआ है. यह एमएलसी संतोष सिंह का पैतृक गांव है, फिर भी विभाग ट्रांसफॉर्मर बदलवाने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि ट्रांसफॉर्मर जलने के दो दिन बाद ही कनेक्शनधारी ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना मोहनिया बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार को दी थी. इस पर एसडीओ ने फीडर पांच के जेई विनय कुमार को आवेदन दिलवा दिया व जेई ने आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
आवेदन देने के एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख मुखियापति कामेश्वर राम ग्रामीणों के साथ जब बिजली कार्यालय पहुंचे तो जेई ने आवेदन को जिला में भेजने व कर्मियों के दशहरा में अवकाश पर चले जाने का हवाला दिया. इस तरह कई बार मिलने के बाद भी बात नहीं बनती देख ग्रामीणों ने मोहनिया विधायक निरंजन राम से गुहार लगायी. जब विधायक ने भभुआ के इंजीनियर से दूरभाष पर जानकारी ली, तो बताया गया कि जेई ने शनिवार यानी 15 अक्तूबर को आवेदन पर रिपोर्ट लगा कर जिला में भेजा है.
अब सवाल यह उठता है कि जिला को आवेदन मिले चार दिन हो गये, फिर भी ट्रांसफॉर्मर क्यों नहीं बदला गया. जबकि 72 घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों में जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने का आदेश सरकार दे चुकी है. ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए मुखिया पुष्पा देवी ने कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने का मन बना लिया है. मुखिया ने कहा कि यदि शनिवार तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो जेई को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा.
वरीय अधिकारियों से बात करेंगे विधायक
विधायक निरंजन राम ने कहा कि जेई विनय कुमार ने ग्रामीणों से रुपये लेने के लिए आवेदन को अपने पास इतने दिनों तक दबाये रखा. इसका नतीजा है कि ग्रामीण अंधेरे में रह रहे हैं. मैं विभाग के वरीय अधिकारियों से बात करूंगा. फिर आगे की रणनीति तय की जायेगी.
क्या कहते हैं जेइ
जेई विनय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने पांच दिन से छुट‍्टी पर जाने की बात कही व जब विधायक द्वारा लगाये गये आरोप के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कुछ भी कहने से परहेज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें