भभुआ नगर : सरकारी स्कूलों में कई हेडमास्टरों व शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरते जाने का मामला आये दिन प्रकाश में आता है जिसके बाद विभाग द्वारा शोकॉज और कड़ी कार्रवाई की बात होती है लेकिन, कई गुरुजी अपने कार्यशैली में बदलाव लाने के इच्छुक नहीं दिखते. ताजा मामला मोहनिया प्रखंड स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय पसपीपरा का है यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक डीपीओ के निरीक्षण में स्कूल में ही सोते हुए पकड़े गये.
इस संबंध में डीपीओ लेखा योजना हिरेंद्र पांडेय ने बताया कि मोहनिया प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कई स्कूलों में घोर अनियमितता पायी गयी है. डीपीओ ने आगे बताया कि निरीक्षण के क्रम में जब राजकीयकृत मध्य विद्यालय पसपीपरा का निरीक्षण किया गया तो वहां के प्रभारी प्रधानाचार्य पुजारी राम सोते हुए पाये गये साथ हीं स्कूल में पठन पाठन की व्यवस्था भी काफी लचर पायी गयी निरीक्षण किये गये सभी स्कूलों में किसी भी स्कूल द्वारा उपस्थिति पंजी नहीं दिखायी गयी इन सभी मामलों में कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा जायेगा.