31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर ने पंजी में एक दिन पहले की बनायी हाजिरी, जांच के आदेश

कुदरा : प्रखंड के डीहरा मध्य विद्यालय के एक प्रभारी हेडमास्टर द्वारा शिक्षक उपस्थिति पंजी में सोमवार तक की हाजिरी बनाने का मामला सामने आया है, जो उक्त विद्यालय के हरेंद्र सिंह शिक्षक बताये जाते हैं जो कुछ दिन पहले ही हेडमास्टर का प्रभार दिया गया था. शिक्षक उपस्थिति पंजी देखने पर यह मिला कि […]

कुदरा : प्रखंड के डीहरा मध्य विद्यालय के एक प्रभारी हेडमास्टर द्वारा शिक्षक उपस्थिति पंजी में सोमवार तक की हाजिरी बनाने का मामला सामने आया है, जो उक्त विद्यालय के हरेंद्र सिंह शिक्षक बताये जाते हैं जो कुछ दिन पहले ही हेडमास्टर का प्रभार दिया गया था. शिक्षक उपस्थिति पंजी देखने पर यह मिला कि 17 तारीख तक की अपनी हाजिरी शनिवार को ही बना दी है.

गौरतलब हो कि इस विद्यालय में कुल आठ शिक्षक हैं, लेकिन किस परिस्थिति में प्रभारी हेडमास्टर ने हाजिरी बनायी है, यह जाच का विषय है. इस मामले को लेकर कुदरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच के लिए बीडीओ द्वारा आदेश भी दिया गया है. इस संबंध में प्रभारी हेडमास्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि हम हाजिरी बनाये हैं लेकिन, भूल से बन गयी है. मेरे भाई का एक्सिडेंट हुआ है, जो ट्रामा सेंटर में भर्ती है, टेंशन में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें