सेमरा निवासी पूर्व आइजी गिरीश नंदन सिंह ने पूर्व विधायक रामचंद्र यादव पर लगाया आरोप
सेमरा से भगवानपुर जाने के क्रम में भभुआ पूरब पोखरा के पास हुआ था हमले का प्रयास
भभुआ कार्यालय. सेमरा निवासी पूर्व आइजी गिरिश नंदन सिंह ने भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव पर जानेलेवा हमले का आरोप लगाते हुए भभुआ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
उनके द्वारा दर्ज कराये गये लिखित शिकायत के मुताबिक गुरुवार की सुबह लगभग सवा चार बजे जब वे सेमरा से भभुआ होते हुए भगवानपुर जीप द्वारा अपने नाती अभय सिंह के साथ जा रहे थे तब वे भभुआ पूरब पोखरा के पास भगवानपुर जानेवाले नहर पर वे पेशाब करने के लिए गाड़ी रुकवायी और गाड़ी रुकने के बाद जैसे हीं वे गाड़ी से उतरने जा रहे थे तभी झाड़ियों के तरफ से तीन-चार टॉर्च की रोशनी आयी और आवाज आया कि पकड़ों मारो आइजी होगा.
यह आवाज सुन मैं अपने नाती से जीप स्ट्राट करवा भाग निकला और थाने पहुंचा. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि पकड़ो मारने की जो आवाज थी वह पूर्व विधायक रामचंद्र यादव की थी रामचंद्र यादव से उन्होंने पुरानी रंजीश की भी बात अपने आवेदन में कही है.
उक्त मामले में भभुआ थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है. गौरतलब है कि गिरिश नंदन सिंह उत्तरप्रदेश में आईजी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं वहीं रामचंद्र यादव भभुआ के पूर्व विधायक रहे हैं. सेमरा कांड में आईजी गिरिश नंदन सिंह के भतीजे मुन्नु सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने अनशन, धरना व प्रदर्शन किया था.