31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय से गायब थे 15 शिक्षक

काफी दिनों से गायब दो शिक्षकों की बरखास्तगी के लिए की गयी अनुशंसा कर्मनाशा : जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यदेव प्रसाद ने इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जांच में जो खामियां मिली उसे देख प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हैरान रह गए. जांच के क्रम में […]

काफी दिनों से गायब दो शिक्षकों की बरखास्तगी के लिए की गयी अनुशंसा
कर्मनाशा : जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यदेव प्रसाद ने इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जांच में जो खामियां मिली उसे देख प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हैरान रह गए. जांच के क्रम में 22 शिक्षकों में 15 शिक्षक व 2 प्यून अनुपस्थित पाये गये. साथ ही नामांकित छात्रों के सापेक्ष में छात्रों की उपस्थिति काफी कम मिली. एक कक्षा में छात्रों की उपस्थिति ज्यादा बनी थी.
दरअसल जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एक अक्टूबर को 11:00 बजे दिन में इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा का जांच करने पहुंचे थे. जांच के क्रम में शिक्षक इंद्र बहादुर सिंह, जगत नारायण पांडेय, अरविंद कुमार सिंह, डॉक्टर सुशीला मिश्रा, परमात्मानंद यादव, मुरारी शर्मा ,प्रियम सिंह ,अनिता कुमारी, बुल्लू प्रसाद, हसन मेहदी, शिशिर कांत सिंह, नीतू सिंह, ज्ञान प्रकाश पाल, तनुजा, विकास कुमार सिंह ,सहित दो प्यून अनुपस्थित पाए गए. जबकि प्रधानाध्यापक छुट्टी पर गए हुए थे. इसी तरह जाच मे कक्षा नवमी में 525 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं लेकिन 170 छात्र छात्राएं ही उपस्थित मिले. वही 11:00 बजे दिन तक इन छात्रों की उपस्थिति तक नहीं भरी गई थी. दसवीं कक्षा में 302 छात्र नामांकित है.
जिसमें 172 छात्रों की उपस्थिति बनायी गयी थी. जांच में मात्र 35 छात्र ही कक्षा में मिले. इसी तरह दसवीं कक्षा में 276 लड़कियां नामांकित है. लेकिन 60 लड़की ही उपस्थित थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि शिक्षक विकास कुमार सिंह 01 मई 2014 से तथा तनुजा 15 अक्टूबर 2015 से बिना.सूचना के गायब हैं. इन दोनों शिक्षकों की सेवा बर्खास्तगी के लिए अनुशंसा की गई है तथा अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें