कार्यक्रम. डीएम व एसपी ने सुरक्षा को लेकर की बैठक
Advertisement
सारश्वत सम्मान समारोह में चार को शामिल होंगे राज्यपाल
कार्यक्रम. डीएम व एसपी ने सुरक्षा को लेकर की बैठक दिन के 11 बजे हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन में उतरेंगे गवर्नर लिच्छवी भवन में होने वाले सम्मान समारोह में करेंगे शिरकत भभुआ से मुंडेश्वरी तक सुरक्षा की होगी चाक चौबंद व्यवस्था भभुआ कार्यालय : चार अक्तूबर को भभुआ में राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आगमन को […]
दिन के 11 बजे हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन में उतरेंगे गवर्नर
लिच्छवी भवन में होने वाले सम्मान समारोह में करेंगे शिरकत
भभुआ से मुंडेश्वरी तक सुरक्षा की होगी चाक चौबंद व्यवस्था
भभुआ कार्यालय : चार अक्तूबर को भभुआ में राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए शनिवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय में हुई. इसमें राज्यपाल के सुरक्षा से लेकर विधि व्यवस्था एवं तैयारियों पर चर्चा की गयी.
गौरतलब है कि राज्यपाल श्री कोविंद 04 अक्टूबर को हेलिकॉप्टर द्वारा 11 बजे भभुआ पुलिस लाइन में उतरेंगे उसके बाद वे सड़क मार्ग से अतिथिगृह जायेंगे. वहां से थोड़ी देर बाद वे सड़क मार्ग द्वारा मुंडेश्वरी धाम जाकर पूजा अर्चना करेंगे और मुंडेश्वरी से लौटने के बाद लिच्छवी भवन में अखिल भारतीय सारस्वत परिसर भभुआ द्वारा आयोजित जवाहर प्रसाद तिवारी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यानमाला एवं सारश्वत सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राज्यपाल श्री कोविंद 2:45 पर वापस हेलिकॉप्टर द्वारा पटना लौट जायेंगे.
राज्यपाल के उक्त कार्यक्रम को लेकर मुंडेश्वरी धाम से लेकर भभुआ तक कुल 69 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात किये जायेंगे. साथ ही भभुआ-भगवानपुर, भभुआ-चैनपुर रोड, जेपी चौक, पटेल चौक, पढ़ौती, गोबरछ सहित 25 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाने का निर्णय लिया गया है. वहीं बैठक में डीएम ने पथ निर्माण विभाग को मुंडेश्वरी धाम जाने वाले रास्ते को मरम्मती का आदेश दिया गया है.
बैठक में एसपी ने हर चौक चौराहे पर पर्याप्त पुलिस बल एवं अधिकारियों के तैनाती के निर्देश दिये हैं. बैठक में एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, एएसपी अभियान राजीव रंजन, एसडीओ ललन प्रसाद, डीएफओ सत्यजीत कुमार सहित वरीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
राज्यपाल के आगमन के मसले पर चर्चा करते डीएम व एसपी.
बिना मुआवजा दिये बनाया जा रहा रास्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement