28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते गये बंद समर्थक खुलती गयीं दुकानें

सेमरा कांड के विरोध में सर्वदलीय बैनर तले बुलाया गया था बंद भभुआ सदर : सेमरा कांड को लेकर सोमवार को सपा नेता व पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में सर्वदलीय राजनीतिक दल के बैनर तले बुलाये गये भभुआ बंद का आम जनजीवन पर कोई असर शहर में नहीं दिखा. रोज की तरह सोमवार […]

सेमरा कांड के विरोध में सर्वदलीय बैनर तले बुलाया गया था बंद
भभुआ सदर : सेमरा कांड को लेकर सोमवार को सपा नेता व पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में सर्वदलीय राजनीतिक दल के बैनर तले बुलाये गये भभुआ बंद का आम जनजीवन पर कोई असर शहर में नहीं दिखा. रोज की तरह सोमवार को भी शहर की सभी दुकानें अपने निर्धारित समय पर खुलीं और शहर के लोग रोज की तरह आम दिनचर्या में जुट गये. भभुआ शहर मुख्य बाजार में स्वत: ही कपड़ा एवं किताब की दुकानें बंद रहीं. इसके अतिरिक्त आम तौर पर सभी दुकानें खुली रहीं. बंद को लेकर सुबह से पुलिस जवान तैनात थे.
इसी बीच लगभग 12 बजे बंद समर्थक शांतिपूर्ण ढंग से पटेल चौक से दुकानों को आग्रह कर बंद कराना शुरू किया. दुकानदार बंद समर्थकों को दुकान के पास पहुंचने पर दुकान का शटर गिरा देते और जैसे ही बंद समर्थक आगे बढ़ते जाते पीछे से दुकानें खुलती जा रही थीं. इसी तरह से बंद समर्थकाें ने एकता चौक, पुराना चौक, कैमूर स्तंभ सभी जगहों पर बंद करने की अपील की.
आज जेल भरो आंदोलन
गौरतलब है कि सेमरा कांड के विरोध में पूर्व विधायक रामचंद्र यादव सहित बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद, पूर्व जिला पार्षद विजयंता बिंद, बसपा जिलाध्यक्ष राम इकबाल राम, दिनेश पाल व पीड़ित महिला रविवार से ही अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके द्वारा सोमवार को भभुआ बंद का आह्रवान किया गया था. मंगलवार को प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम रखा गया.
क्या कहती हैं एसपी
एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि सेमरा मामले में पुलिस ने सभी पर कार्रवाई की है. दोनों पक्ष के लोगों को जेल भेजा गया है. पुलिस की जीप जलाने एवं पथराव मामले में हिरासत में लिये गये 22 में से 20 लोगों को निर्दोष पाये जाने पर छोड़ा भी गया है. इसके बावजूद अगर कोई चाहता है कि पुलिस उसके इच्छा अनुकूल काम करे, तो यह संभव नहीं है.
पुलिस हमेशा कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी. कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. जहां तक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है, तो प्रशासन ने न कभी दबाव में काम किया है और ना ही आगे कभी दबाव में काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें