Advertisement
व्यापारी के घर से तीन लाख रुपये ले उड़े चोर
बहनोई के इंतकाल पर सपरिवार गये थे पूरब मुहल्ला भभुआ सदर : रविवार को दिनदहाड़े आलू व्यापारी के बंद घर से चोरों ने नकदी तीन लाख सहित बक्सा उड़ा लिया. व्यापारी अपने बहनोई की मौत की सूचना पर सपरिवार बहनोई के घर गया हुआ था. घटना के संबंध में आलू व्यापारी पश्चिम बाजार वार्ड संख्या […]
बहनोई के इंतकाल पर सपरिवार गये थे पूरब मुहल्ला
भभुआ सदर : रविवार को दिनदहाड़े आलू व्यापारी के बंद घर से चोरों ने नकदी तीन लाख सहित बक्सा उड़ा लिया. व्यापारी अपने बहनोई की मौत की सूचना पर सपरिवार बहनोई के घर गया हुआ था.
घटना के संबंध में आलू व्यापारी पश्चिम बाजार वार्ड संख्या सोलह निवासी मो. इकबाल राइन ने नगर थाना को दिये आवेदन में बताया है कि 25 सितंबर की दोपहर अपने बहनोई के इंतकाल पर वह शहर के पूरब मुहल्ला स्थित बहनोई के घर सपरिवार गया हुआ था इधर घर बंद पा कर शातिर चोर उसके मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर में घुस गये और तीन लाख नकद, 15 सौ का सिक्का सहित बक्से को लेकर उड़ गये. दोपहर बाद जब व्यापारी अपने बहनोई के घर से लौट कर आया तो मुख्य दरवाजे कर ताला टूटा देख सदमें में आ गया और अंदर जाने पर पता चला कि चोरों द्वारा उसकी कमाई पर हाथ फेर दिया गया व्यापारी द्वारा तत्काल इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement