31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन में मनमानी अभिभावकों ने काटा बवाल

रामगढ़ : मध्य विद्यालय सहुका में पठन-पाठन व मध्याह्न् भोजन में व्याप्त अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को अभिभावकों व छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. अभिभावकों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. बीडीओ मो. अब्दुल कयूम अंसारी, प्रखंड एमडीएम प्रभारी सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले […]

रामगढ़ : मध्य विद्यालय सहुका में पठन-पाठन व मध्याह्न् भोजन में व्याप्त अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को अभिभावकों व छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल काटा. अभिभावकों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. बीडीओ मो. अब्दुल कयूम अंसारी, प्रखंड एमडीएम प्रभारी सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया. अधिकारी जब विद्यालय की स्थिति से अवगत हुए तो हेडमास्टर सहित कई शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से गायब पाये गये. अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी बीडीओ ने काटी दी. हालांकि छात्र छात्राओं ने जब मध्याह्न् भोजन में अनियमितता की शिकायत की, तो उन्होंने इसकी जांच की. पता चला कि मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता नहीं है.
भोजन के नाम पर सिर्फ इस विद्यालय में औपचारिकता पूरी की जाती है. रसोइया द्वारा कई दिनों से रखी हुई सड़ी-गली सब्जी का इस्तेमाल किया जा रहा था.
इसपर अधिकारी भड़क गये और सब्जी बनाने से रोक दिया. प्रखंड उप प्रमुख ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि उक्त विद्यालय में व्याप्त अनियमितता उजागर हुई है. मेरे द्वारा भी कारवाई हेतु एक अनुशंसा पत्र जिला मध्याह्न पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें