कार्यक्रम. सुमित्रा देवी की जयंती पर बोले सहकारिता मंत्री
Advertisement
चट्टान की तरह मजबूत है महागंठबंधन की सरकार
कार्यक्रम. सुमित्रा देवी की जयंती पर बोले सहकारिता मंत्री भभुआ नगर : महागंठबंधन की सरकार बिहार में खूंटा गाड़ कर खड़ी है. यह आगे भी इसी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी. यह गंठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है. कुछ लोग रोज सपना देखते हैं कि यह गंठबंधन आज टूटेगा, तो कल टूटेगा. लेकिन, ऐसे सपने […]
भभुआ नगर : महागंठबंधन की सरकार बिहार में खूंटा गाड़ कर खड़ी है. यह आगे भी इसी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी. यह गंठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है. कुछ लोग रोज सपना देखते हैं कि यह गंठबंधन आज टूटेगा, तो कल टूटेगा. लेकिन, ऐसे सपने देखनेवाले जान लें कि गंठबंधन कभी टूटनेवाला नहीं है. यह आजमाया हुआ सफल गंठबंधन है, जो बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों को धूल चटा चुका है. उक्त बातें सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने बिहार की पहली महिला कैबिनेट मंत्री सुमित्रा देवी की 94वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही. लिच्छवी भवन में आयोजित इस समारोह में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष व सासाराम संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुकीं मीरा कुमार, पशुपालन मंत्री अवधेश सिंह व पहली महिला कैबिनेट मंत्री सुमित्रा देवी के बेटे मंजुल कुमार, राजशेखर सहित कांग्रेस, राजद व जदयू के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
महागंठबंधन की शक्ति बढ़ाने का आह्वान : इस मौके पर सूबे के सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने सुमित्रा देवी के साथ अपने बचपन की यादें साझा कीं. साथ ही उनके राजनीतिक व सामाजिक पहलू पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उनके बातों और विचारों का प्रभाव उनके जीवन पर भी है. उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है. मीरा कुमार में भी उनके व्यक्तित्व की छाप है. साथ ही उन्होंने कहा कि सूबे में महागंठबंधन की सरकार खूंटा गाड़ कर मजबूती के साथ खड़ी है और आगे भी एकजुटता के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने महागठबंधन की शक्ति को बढ़ाने का आह्वान सभी कार्यकर्ताओं से करते हुए बहन मीरा कुमार को एक बार फिर सासाराम संसदीय क्षेत्र से भारी बहुमत से जिताने की बात कही.
जुटे कई दिग्गज : सुमित्रा देवी की 94वीं जयंती समारोह का सफल संचालन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सरफराज आलम ने की. इस मौके पर कांग्रेस के स्थानीय स्तर के कई पुराने कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं काे बुके और शॉल दे कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर संत लारेंज स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना पूर्व लोकसभा स्पीकर ने भी की. इस मौके पर कांग्रेस नेता मंजुल कुमार, राजशेखर, रोहतास जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा, बक्सर जिलाध्यक्ष हर्षवर्द्धन तथागत, शशिकांत पांडेय, अशोक चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी, दीनानाथ गिरी, राजीव रंजन पांडेय, काशी पहलवान, गणेश दत्त पांडेय, अनिल तिवारी, उपेंद्र प्रताप सिंह, राधेश्याम कुशवाहा, शशिकांत पांडेय, श्रवण तिवारी, बिरजू प्रसाद, भोला यादव आदि थे़
वर्षों बाद भी उनकी याद ताजा : मीरा
सुमित्रा देवी की बहू व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में दलितों को समानता का दर्जा दिलानेवाली सुमित्रा देवी बिहार की प्रथम महिला थीं. उन्होंने इसके लिए केवल कोरी कल्पना नहीं की थी, बल्कि इसे हकीकत में बदलने का सार्थक प्रयास भी किया. पूरे व्यक्तित्व के तरासने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. इतने वर्षों बाद भी उनकी याद वैसे ही ताजा है. बाबूजी ने भी सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए दबे कुचले लोगों की लड़ाई लड़ी. पूरे शाहाबाद क्षेत्र की जनता इस ऐतिहासिक लड़ाई की गवाह है. यहां के लोगों की पहचान विदेशों तक है. कार्यक्रम का उद्घाटन मीरा कुमार, पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह व सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सम्मानित सभी लोगों ने सुमित्रा देवी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर मीरा कुमार ने देश में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जाति व्यवस्था लोगों पर जुल्म ढा रही है. आज सच बोलो मीठा बोलो लेकिन, कड़वा मत बोलो. आज जाति व्यवस्था को दूर करने की जरूरत है. जाति प्रथा का राम नाम सत्य नहीं हो रहा. इसके भी क्रियाकर्म की जरुरत है. इस क्षेत्र के लोगों का प्यार हमेशा मिलता रहा है. इसके अलावे उन्होंने देश में बेटियों की घटती जनसंख्या अनुपात पर भी चिंता जाहिर की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement