भभुआ (सदर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव से सोमवार को दहेज हत्या मामले में एक महिला सहित तीन आरोपितों को भभुआ महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की. इससे पहले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
जानकारी के अनुसार, भभुआ प्रखंड के अखलासपुर गांव में 30 जुलाई, 2013 को सासाराम (रोहतास) की रहने वाली गुड़िया देवी को ससुरालवालों ने दहेज की खातिर जला कर मार दिया गया था. इस मामले में गुड़िया की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में पति शिवशंकर चौधरी, ससुर राजाराम चौधरी, सास मनपाती देवी, भसुर रामा शंकर चौधरी व उमाशंकर चौधरी को नामजद आरोपित बनाया गया था. आरोपित पति शिवशंकर चौधरी एवं भसुर उमाशंकर चौधरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जो भभुआ जेल में बंद हैं.