भभुआ(नगर) : रामगढ़ प्रखंड के बंदीपुर गांव के पास किराये के गोदाम में तीन दिनों में बिना क्रय केंद्र प्रभारी के आठ हजार बोरी धान की खरीद कर ली गयी. मजे की बात यह है कि आज तक गोदाम पर धान क्रय करने के लिए रोस्टर तक नहीं बनाया गया है. इससे क्रय केंद्र में किसानों के साथ धोखाधड़ी हो रहा है.
क्षेत्र के गोड़सरा, बंदीपुर आदि के किसानों की मानें तो 20 दिनों से क्रय केंद्र प्रभारी विष्णु देव सिंह से लगातार मिल रहे हैं. उन्होंने रोस्टर बनने के बाद की धान की खरीदारी करने की बातें कहीं है. लेकिन, मिल वालों की मिली भगत से यहां धान उतारा जा रहा है.
इस संबंध में जिलाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि बिना रोस्टर के धान क्रय किया जाना गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच करा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.