पटेलनगर में चोरों के आतंक से रात में जग रहे हैं लोग
भभुआ(सदर) : शहर में इन दिनों चोरों का आतंक काफी तेजी से बढ़ा हुआ है. एक सप्ताह से शहर में आतंक का पर्याय बने इन चोरों पर किसी भी प्रकार का लगाम नहीं लगाया जा सका है. खास कर शहर के वार्ड संख्या छह स्थित पटेल नगर और नप कार्यालय के पीछे प्रतिदिन किसी न किसी के यहां चोरी हो रही हैं.
बुधवार की रात चोरों ने शहर के वार्ड संख्या 12 स्थित नप कार्यालय के पीछे रहनेवाले अभय कुमार सिंह के घर पर धावा बोला और 40 हजार रुपये का लैपटॉप और एक मोबाइल फोन सहित तीन एटीएम कार्डों पर हाथ साफ कर चलते बने. सुबह जब घर के मालिक की नींद टूटी तो चोरी का पता चला. वहीं मंगलवार की रात वार्ड संख्या छह के पटेल नगर स्थित एक भाड़े के घर में रहनेवाले शारीरिक शिक्षक महावीर सिंह के घर से चोरों ने उनके पैंट के पॉकेट से 15 सौ नकद और उनके मोबाइल की चोरी कर ली. चोरों का आतंक वार्ड संख्या छह में अधिक है. यहां एक हफ्ते पूर्व पटेल नगर में रहनेवाले ट्रेजरी के प्रधान लिपिक रामशरण प्रसाद के घर से चोरों ने 15 सौ रुपये निकाल लिये. बुधवार की रात चोरों ने पटेल नगर के सूर्यवर्ती सिंह के घर भी चोरी का प्रयास किया. लेकिन लोगों के जग जाने से भाग निकले. इसके अलावा चोरों ने पटेल कॉलेज के सामने स्थित संजय सिंह की पटेल श्रृंगार और जेनरल स्टोर में भी धावा बोला और सामान लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह जग गये.
नशेड़ियों का हो सकता है हाथ : शहर में प्रतिदिन हो रही चोरियों के संबंध में बताया जाता है कि इनके पीछे नशेड़ियों का हाथ हो सकता है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है. सूत्रों का कहना है कि चोरों ने चोरी भी वही समान की कि जा रही है जो बाजार में आसानी से बिक सके. उदाहरणस्वरूप नकदी सहित लैपटॉप, मोबाइल व दिवाल वाले टीवी को ही चोर निशाना बना रहे हैं. इन वस्तुओं को बेच उनके नशे की पूर्ति हो जा रही है.
शराबबंदी के बाद अन्य मादक द्रव्य बन रहे सहारा : पांच अप्रैल से सरकार की शराबबंदी की घोषणा के बाद प्रशासनिक स्तर पर बरती जा रही सख्ती से नशे के आदी लोग अब शहर में बिक रहे गांजा-भांग सहित हेरोइन जैसे मादक पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इन महंगे नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी चोरी का सहारा ले रहे हैं जो आये दिन किसी न किसी के घर में घुस कर घर के अन्य सामान तो नहीं लेकिन मोबाइल, लैपटॉप, गहने और नकदी की चोरी कर भाग निकल रहे हैं.
लगायी जायेगा लगाम : शहर के कुछ इलाकों में हो रही चोरी की छिटपूट घटनाओं से पुलिस के भी परेशानियों पर बल ला दिये हैं. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर के नशे किये जाने वाले स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके अलावा बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस तत्परता से जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी के आरोपितों लोगों को पकड़ा जायेगा.