28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम से बचाने के लिए लगेंगे पोस्टर

भभुआ(सदर) : भभुआ नगर थाने की पुलिस अब शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए पोस्टर व पंपलेट चिपकायेगी. पोस्टर व पंपलेटों के माध्यम से लोगों को एटीएम पासवर्ड पूछनेवाले, चिट-फंड, इंश्योरेंस और मोबाइल मैसेजिंग से फर्जीवाड़ा कर लूटनेवाले अपराधियों के झांसे में न आने […]

भभुआ(सदर) : भभुआ नगर थाने की पुलिस अब शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए पोस्टर व पंपलेट चिपकायेगी. पोस्टर व पंपलेटों के माध्यम से लोगों को एटीएम पासवर्ड पूछनेवाले, चिट-फंड, इंश्योरेंस और मोबाइल मैसेजिंग से फर्जीवाड़ा कर लूटनेवाले अपराधियों के झांसे में न आने की सलाह दी जायेगी.
शहर के प्रमुख बैंकों के अनुरोध पर नगर थाने की पुलिस द्वारा गांवों के मंदिरों, स्कूलों, कॉलेजों, सामुदायिक भवनों, प्रखंड व अंचल कार्यालयों सहित सार्वजनिक जगहों पर लोगों में जागरूकता के लिए अभियान चलाया जायेगा.
दुकानदारों के मोबाइल नंबर हो रहे दर्ज : शहर में इन दिनों पब्लिक से मित्रवत व्यवहार के लिए पुलिस महकमा प्रयासरत है. इस सामंजस्य को और आगे बढ़ाने के लिए नगर थाने की पुलिस शहर के स्थायी दुकानदारों और व्यपारियों के मोबाइल नंबर दर्ज कर रही है. एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर इस अभियान के सूत्रधार बने एएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बताया कि पुलिस कम्यूनिटिंग के तहत शहर सहित ग्रामीण इलाकों के लोगों से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचने में देर हो जाती है.
इसके अलावा पुलिस को कई बार भ्रामक सूचनाएं भी दे दी जाती हैं, जिससे बेवजह परेशान होती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए शहर के व्यापारियों और दुकानदारों से उनका मोबाइल नंबर लिया जा रहा है, ताकि उनसे किसी भी प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान किया जा सके.
सड़क पर चलने के भी बताये जायेंगे तरीके : पुलिस पब्लिक मित्रता के साथ-साथ पुलिस लोगों को अब सड़क पर सुरक्षित चलने का भी तरीका बतायेगी. एएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं अब मोबाइल से बात करने या फिर हेलमेट नहीं पहनने या फिर गलत लेन का प्रयोग करने से हो रही हैं. इसके लिए सड़क पर चलने के लिए क्या जरूरी है.
इसकी भी जानकारी दी जायेगी. इसमें गलत लेन का प्रयोग नहीं करने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने सहित वाहनों के संपूर्ण कागजात लेकर चलने की सीख दी जायेगी. एएसपी ने कहा कि अगर लोग जागरूकता के बाद भी इन नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं, तो उन पर जुर्माने के साथ कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें