मोहनिया (नगर) : ओवरलोडिंग को लेकर डीएम व एसपी के सख्त निर्देश पर मंगलवार को परिवहन विभाग ने अभियान चलाया. इसमें आठ ओवरलोडेड ट्रक कुदरा से दुर्गावती के बीच पकड़े गये.
इस अभियान की खास बात यह रही कि हमेशा ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने वाला ट्रक एसोसिएशन इस बार परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के समर्थन में सड़क पर उतरा था. ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिवों का कहना था कि स्वयं नहीं चाहते कि कोई भी ट्रक ओवरलोडेड चले. डीटीओ शहनवाज अहमद नियाजी, एमवीआइ और आरटीओ ने मंगलवार को एनएच दो पर आठ ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा.
गौरतलब है कि ट्रक एसोसिएशन के लोगों ने एक मीटिंग कर एसपी और डीएम को ज्ञापन सौंपा था कि सभी गाडी मालिक अंडर लोड चलेंगे. इसके बाद गाड़िया अंडरलोड चलनी शुरू हो गयी. लेकिन, ओवरलोड का सिलसिला मंगलवार को फिर से ट्रक मालिकों ने गुपचुप तरीके से शुरू कर दिया. इसके बाद ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष व गाड़ी मालिक खुद ओवरलोडिंग गाड़ियों को रोकने के लिए सड़क पर उतर गये और इसकी सूचना डीटीओ,आरटीओ व एमवीआइ को दी और भी एनएच दो पर बुलाया.