31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर के अमाव में तीन साल से बदहाल है उपस्वास्थ्य केंद्र

न कोई डॉक्टर बैठते हैं न कोई एएनएम रामपुर : प्रखंड की अमाव पंचायत के अमाव गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी बंद पड़ा रहता है. ग्रामीण जितेंद्र सिंह व अशोक कुमार ने बताया कि अगर गांव के किसी व्यक्ति का तबीयत खराब हो जाये, तो उसे 15 किमी की दूरी पर स्थित […]

न कोई डॉक्टर बैठते हैं न कोई एएनएम
रामपुर : प्रखंड की अमाव पंचायत के अमाव गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी बंद पड़ा रहता है. ग्रामीण जितेंद्र सिंह व अशोक कुमार ने बताया कि अगर गांव के किसी व्यक्ति का तबीयत खराब हो जाये, तो उसे 15 किमी की दूरी पर स्थित रामपुर पीएचसी या 10 किमी की दूरी पर स्थित रोहतास के चेनारी इलाज के लिए ले जाना पड़ता है
सुरेंद्र सिंह व संतोष जायसवाल ने बताया कि जब गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने का काम शुरू हुआ, तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन ज्यों-ज्यों समय बीतता गया और केंद्र चालू नहीं हुआ तो आशा निराशा में बदल गयी. भवन बनकर करीब तीन वर्ष से तैयार है, पर एक भी डाॅक्टर या एएनएम नहीं हैं. पीएचसी प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि एएनएम की कमी है. इसलिए भवन बन कर तैयार होने के बाद भी बंद पड़ा है. एएनएम की मांग के लिए विभाग को लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें