Advertisement
सिकंदरपुर में कब्रिस्तान की जमीन की हुई मापी
चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के कब्रिस्तान पर कई वर्षों से गांव के ही लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. इस अतिक्रमण के कारण जनाजे के साथ कब्रिस्तान तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. अतिक्रमण से परेशान होकर राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अभ्यक्ष आशिफ जमा खान (मुन्ना खान) द्वारा जिलाधिकारी को […]
चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के कब्रिस्तान पर कई वर्षों से गांव के ही लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. इस अतिक्रमण के कारण जनाजे के साथ कब्रिस्तान तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. अतिक्रमण से परेशान होकर राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अभ्यक्ष आशिफ जमा खान (मुन्ना खान) द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए अतिक्रमण हटवाने व कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाने की मांग की गयी थी. जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने चैनपुर के अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय को अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद अंचलाधिकारी अपने लावा लश्कर के साथ सिकंदरपुर पहुंचे.
इस जमीन को मापने के पहुंचे अंचलाधिकारी ने कब्रिस्तान की मापी के दौरान अतिक्रमण कि सभी जमीनों को चिह्नित किया गया. साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को अंचलाधिकारी द्वारा सात दिनों के अंदर जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि यदि इनके द्वारा सात दिनों में जमीन खाली नहीं किया जाता है तो उसे आठवें दिन खाली कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement