Advertisement
ऊमस व गरमी से अस्पताल में बढ़े मरीज, लोग बेहाल
अनुमंडलीय अस्पताल में सुबह से लेकर शाम तक मरीजों की लगी रहती है लाइन मोहनिया (शहर) : ऊमस भरी गरमी और एकाएक बारिश के बाद तेज धूप ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है. गरमी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. इन दिनों अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ […]
अनुमंडलीय अस्पताल में सुबह से लेकर शाम तक मरीजों की लगी रहती है लाइन
मोहनिया (शहर) : ऊमस भरी गरमी और एकाएक बारिश के बाद तेज धूप ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है. गरमी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. इन दिनों अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. पिछले दो दिनों से डेढ़ गुना मरीज पहुंच रहे हैं. इसमें सर्दी बुखार से अधिकतर लोग पीड़ित हैं. इसमें डायरिया के भी मरीज पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में सुबह आठ बजे से ही मरीजों की लंबी कतार लग जाती है. महिला मरीजों के लिए अलग काउंटर, तो पुरुष मरीजों के लिए अलग काउंटर है. मंगलवार को मोहनिया के बेलौडी गांव के निवासी तेजू राम का दो वर्षीय बेटा रविकांत डायरिया से ग्रसित अस्पताल पहुंचा. इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भरती कर इलाज किया गया, जिसमें ऊमस भरी गरमी में मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर मुस्तैद दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement