Advertisement
ब्रह्मभोज के चक्कर में बच्चों को स्कूल से दे दी छुट्टी
मामला भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरा का गांव में एक व्यक्ति की पत्नी के ब्रह्मभोज में बुक था स्कूल का भवन भभुआ (नगर) : स्कूल चलाने में हेडमास्टर द्वारा की जा रही मनमानी का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है. जिले में चल रहे मिशन जागृति और शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के […]
मामला भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरा का
गांव में एक व्यक्ति की पत्नी के ब्रह्मभोज में बुक था स्कूल का भवन
भभुआ (नगर) : स्कूल चलाने में हेडमास्टर द्वारा की जा रही मनमानी का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है.
जिले में चल रहे मिशन जागृति और शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के निरीक्षण में अक्सर इस तरह की मनमानी की शिकायतें देखने व सुनने को मिलती हैं. ताजा मामला सोमवार का है, जब भगवानपुर प्रखंड के सीआरसी औसान के समन्वयक ने प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरा का निरीक्षण किया. वहां देखा गया कि स्कूल के हेडमास्टर लाल बहादुर राम द्वारा स्कूल के बच्चों की छुट्टी 10:40 पर ही कर दी गयी है और जब इस बारे में हेडमास्टर से बात की गयी, तो उनके द्वारा बताया गया कि गांव के ही एक व्यक्ति की पत्नी का ब्रह्मभोज के आयोजन के लिए स्कूल के बगल वाला भवन दिया गया है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी इसलिए बच्चों को छुट्टी दे दी गयी. हेडमास्टर ने कहा कि उन्हें और स्कूल के शिक्षकों को ब्रह्मभोज में शामिल होना है.
शामिल हो कर घर लौटेंगे. वहीं समन्वयक द्वारा जब इस बात की सूचना भगवानपुर बीइओ को दी गयी तो अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी हेडमास्टर से ली जिसे हेडमास्टर ने स्वीकार भी किया.
समन्वयक द्वारा इसकी शिकायत बीइओ से किये जाने पर हेडमास्टर साहब काफी नाराज हुए और कहा कि ‘समन्वयक बन गईल हव त ज्यादा देखाव मत, जवन होई तवन देखाई.’ इतना ही नहीं इस पूरे चक्कर मे स्कूल में एमडीएम भी नहीं बना.
इस मामले में समन्वयक द्वारा लिखित शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी व एमडीएम प्रभारी से की गयी है. जब इस मामले में डीइओ से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि हेडमास्टर को नियमत: किसी के ब्रह्मभोज के लिए स्कूल बंद किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है.
मांगा जायेगा जवाब
इस मामले में स्कूल के हेडमास्टरसे शोकॉज किया जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
रामराज प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement