मोहनिया के मुठानी के पास से हुई गिरफ्तारी
Advertisement
नकली पिस्टल के बल पर एनएच से ट्रक लूटनेवाले पांच गिरफ्तार
मोहनिया के मुठानी के पास से हुई गिरफ्तारी लुटेरों के पास से दो लग्जरी गाड़ियां, 1400 रुपये व पांच मोबाइल फोन बरामद डेढ़ माह में सात ट्रक लूट की घटनाओं काे दे चुके हैं अंजाम मोहनिया(शहर) : नएच दो के मुठानी गांव के पास से शुक्रवार की देर रात ट्रको को लूटने के तैयारी में […]
लुटेरों के पास से दो लग्जरी गाड़ियां, 1400 रुपये व पांच मोबाइल फोन बरामद
डेढ़ माह में सात ट्रक लूट की घटनाओं काे दे चुके हैं अंजाम
मोहनिया(शहर) : नएच दो के मुठानी गांव के पास से शुक्रवार की देर रात ट्रको को लूटने के तैयारी में जीटी रोड पर मौजूद पांच लुटेरों को मोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक नकली पिस्टल, एक स्कार्पियो, एक मारुती कार, 14 सौ रुपये, पांच मोबाइल फोन और एक गाड़ी के नंबर प्लेट को बरामद किया गया है. खास बात यह कि लुटेरा गिरोह विगत कई माह से जीटी रोड पर नकली पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे था. पुलिसिया पूछताछ में अभी तक उन्होंने सात लूट की घटनाओं कोअंजाम देने की बात को स्वीकारी है.
हालांकि पुलिस और लूट की घटनाओं में उनकी संलिप्तता का पता लगा रही है. मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सभी लुटेरे मोहनिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं, जिसमे देवरिया गांव के धीरज कुमार व मोहन सिंह हैं. बरेज के हैप्पी सिंह, तो घेघिया गांव के रामप्रवेश कुमार उर्फ रितेश कुमार सहित मोहनिया वार्ड छह निवासी अमित सिंह. सभी लोग मिलकर एनएच दो पर ट्रक लूट की फिराक में थे.
शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एनएच दो पर मुठानी के पास दो गाड़ियां खड़ी कर पांच-छह की संख्या में लोग ट्रकों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उक्त सूचना पर मोहनिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस की गाड़ी देखकर एक गाड़ी (मारुति की सिलेरियो कार) को छोड़कर पांच लोग स्कार्पियो से भागने लगे. इस पर पुलिस ने पीछा कर कर स्काॅर्पियो को पकड़ लिया, जिसमें पांच लोग सवार थे.
जब स्काॅर्पियो की तलाशी ली गयी, तो उसमें से पांच मोबाइल फोन, एक नकली पिस्टल, एक स्काॅर्पियो के पीछे का नंबर प्लेट और 1400 रुपये बरामद किये. पूछताछ में लुटेरों ने स्वीकार किया कि डेढ माह के अंदर सात लूट की घटना को अंजाम दिया है. पूछताछ में बताया कि एनएच 2 पर मुठानी के पास तीन ट्रक से लूट, तो एनएच 30 से दो ट्रकों से लूट व कुदरा में एक तो शिवसागर में एक ट्रक से लूटपाट की.जब्त गाड़ियों के नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे .
थाने में जब्त मोबाइल फोन व नकली पिस्टल. बरामद स्काॅर्पियो व कार.
पकड़े गये सभी लुटेरे 18 से 20 वर्ष के
हाल के दिनों में जीटी रोड पर हुए अपराध पर नजर डालें तो यह साफ तौर पर देखने को मिलता है कि अपराध के हर नये तरीके का प्रयोगशाला जीटी रोड है, जहां आये दिन पुलिस को चकमा देने के लिए अपराधिक घटनाओं में नयाब-नयाब तरीकों का इस्तेमाल होता है.
कुछ दिनों पहले दुर्गावती थाना में पशु लदे वाहनों के चालक व तस्करों से लूटने वाले एक गिरोह का परदाफाश हुआ था, तो पता चला था कि उन्होंने उक्त गिरोह ने कई पशु तस्करों को अपने लूट का शिकार बनाया. लेकिन, किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया. इसका कारण यह था कि पशु तस्कर अगर लूट की शिकायत दर्ज करने थाने में जाते तो शायद पुलिस उन्हें पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लेती.
इसलिए लूट की घटना को छुपा कर बिना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये पशु तस्कर भागना ही मुनासिब समझते थे. कुछ इसी तरह का नायाब तरीका शुक्रवार को मोहनिया पुलिस द्वारा एनएच दो पर मुठानी के पास गिरफ्तार किये गये पांच लुटेरों से पूछताछ एवं बरामद सामानों से सामने आया.
गिरफ्तार पांचों लुटेरों की उम्र तो महज 18 से 20 साल है. लेकिन ये लुटेरे अपराध के क्षेत्र में इतने शातिर हैं कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल किया वह तरीका जीटी रोड के लूट की इतिहास में शायद पहला होगा और इस तरह के तरीके फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं. लुटेरों के पास से बरामद नकली पिस्टल उनके शातिर दिमाग की ही उपज थी.
दरअसल लुटेरों के पास जो नकली पिस्टल बरामद किये गये हैं.
वह कहीं से भी देखने में नकली नहीं है. लुटेरे लूट की घटना में इस लिए नकली पिस्टल का इस्तेमाल करते थे कि अगर लूट की घटना के बाद कहीं पकड़े जायें तो उनके पास से कोई असली हथियार कि बरामदगी नहीं होगी वहीं वे आर्म्स रखने के एवज में पुलिसिया कार्रवाई से भी बच जायेंगे. जबकि देखने में वह नकली पिस्टल बिल्कुल असली पिस्टल की तरह है. लूट के दौरान किसी ट्रक वाले को वह नकली पिस्टल भिड़ाते थे
तो वह ट्रक वाला उसे असली पिस्टल समझ ट्रक में मौजूद सारा नकदी पैसा उन लुटेरों के हाथों में सौंप देता था. अभी तक लुटेरों ने आधा दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया लेकिन किसी भी लूट के शिकार पीड़ित ट्रक वाले ने पिस्टल असली है या नकली यह जानने की हिम्मत नहीं जुटाई.
स्थानीय नहीं, बाहरी लोगों से करते थे लूटपाट
उक्त लुटेरे इतने शातिर थे कि लूट की घटना में नकली पिस्टल के इस्तेमाल के अलावा उन्हीं ट्रकों या मालवाहक गाड़ियों को लुटते थे जो बाहरी प्रदेशों के होते थे. खास कर उनका निशाना उन ट्रकों पर रहता था जिन्हें डोभी चेकपोस्ट से मोहनिया समेकित चेकपोस्ट 24 घंटे के अंदर में पार करना रहता था. दरअसल एक चेकपोस्ट से दूसरे चेकपोस्ट को बाहरी प्रदेशों के मालवाहक ट्रक अगर 24 घंटे के अंदर पार नहीं करते तो वे डिफाल्टर हो जाते हैं. और डिफाल्टर होने पर उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ रहा है. ऐसे में उक्त ट्रक लुटेरे वैसे ही ट्रकों को अपने लूट का शिकार बनाते थे
जिन्हें 24 घंटे के अंदर डोभी से मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पार करना रहता था. ताकि वे लूट की घटना के बाद ट्रक डिफाल्टर न हो इसके लिए वे थाना में शिकायत दर्ज कराने के बजाय जुर्माना से बचने के लिए वे सीधे चेकपोस्ट पार करने में जुट जायें. खास बात यह कि लुटेरे ट्रक चालकों से सिर्फ नगद रुपये ही लुटा करते थे.
ट्रक चालक अपने रास्ते के खर्चे जैसे ट्रक का तेल, खाने पीने का जो पैसा रखते भी लूट लिया करते थे. उनका यह शातिर तरीका लूट की घटनाओं में अभी तक सफल भी था. लुटेरों के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार मोहनिया और कुदरा थाना क्षेत्र में उन्होंने पांच लूट की घटनाओं को अभी तक अंजाम दिया है. लेकिन एक भी लूट के शिकार ट्रक चालक द्वारा किसी थाने में लूट की प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी है. हालांकि ट्रक चालक अपने लूट की घटना का शिकायत जीटी रोड के लाइन होटलों पर जरूर दिया करते थे.
गाड़ी की खोल देते थे नंबर प्लेट भी
चार दिनों के अंतराल पर एनएच से गुजर रही ट्रकों से लूट करते थे और प्रति दिन रात्रि में उपयोग होने वाली गाड़ियों का पीछे का नंबर प्लेट खोल देते थे की गाड़ी का नंबर कोई पहचान न कर सके दो जब्त गाड़ियों में एक कार बिना नंबर का था. जबकि स्काॅर्पियो का नंबर प्लेट खोल कर स्कार्पियो के अंदर से बरामद हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement