31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ-मुखिया की बैठक में हुई आवास पर बहस

चैनपुर : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पारासर की अध्यक्षता में क्षेत्र की सभी पंचायतों के मुखिया की बैठक हुई. इस बैठक का सबसे अहम मुद्दा आवास योजना का सफल क्रियान्वयन था. बैठक की शुरूआत होते ही इंदिरा आवास को लेकर बहस छिड़ गयी. मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रभुनारायण सिंह […]

चैनपुर : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पारासर की अध्यक्षता में क्षेत्र की सभी पंचायतों के मुखिया की बैठक हुई. इस बैठक का सबसे अहम मुद्दा आवास योजना का सफल क्रियान्वयन था. बैठक की शुरूआत होते ही इंदिरा आवास को लेकर बहस छिड़ गयी. मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रभुनारायण सिंह ने कहा कि सभी पंचायतों में इंदिरा आवास सहायकों द्वारा मनमानी की जा रही है. इसमें लगातार अनियमितता जारी है, जिसपर लगाम लगाने की आवश्यकता है.
मझुई पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने बैठक के दौरान कहा कि मझुई में इंदिरा आवास सहायक की मनमानी के कारण कई गरीब परिवार आवास से वंचित हैं. बीडीओ ने सभी मुखिया को आश्वासन देते हुए कहा कि इंदिरा आवास के कार्यों में पारदर्शिता बरती जायेगी. इंदिरा आवास सहायकों के एक ही पंचायत में जमे रहना भी मनमाने कार्यों की वजह हो सकती है. इसको देखते हुए सभी इंदिरा आवास सहायकों को एक पंचायत से दूसरे पंचायत में भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें