कुदरा : प्रखंड स्थित का इकलौता अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बसहीं में चिकित्सा सुविधाओं का आभाव है. स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त दवा नहीं मिलती. मरीज मेडिकल स्टोर का सहारा लेते हैं. यहां मारीजों को भरती कर इलाज करने की कोई व्यवस्था नहीं है. स्वास्थ्य केंद्र में एक भी बेड मरीजो के इलाज के लिए नहीं रखा गया है. बसहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने के लिए बना है. लेकिन, आज तक उक्त केंद्र पर एक भी महिला का प्रसव नहीं कराया गया. प्रसव के लिए यहां कोई व्यवस्था विभाग द्वारा अब तक नहीं की गयी. यहां शौचालय भी नहीं है. इलाज कराने आनेवाले मरीजों खासकर महिलाओं को शौच जाने में परेशानी होती है.
ग्रामीण माधव यादव ने बताया कि यहां एक भी महिला का प्रसव नहीं कराया गया. प्रखंड प्रमुख सुरेंद्र राम ने बताया कि शुक्रवार को बसहीं स्वास्थ्य केंद्र पर गये तो देखा कि केंद्र पर मरीजो के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यस्वरूप ने बताया कि बसहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महिलाओं के प्रसव के साथ मेडिकल सुविधा के लिए बना है. मरीजों को दवा दी जाती हैं. प्रसव सुविधा के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा.