31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमानघाट पुल मार्च 2017 तक हो जायेगा तैयार

डीएम ने तकनीकी विभाग की बैठक में दिये कई निर्देश भभुआ (नगर) : शुक्रवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंताओं ने भाग लिया. बैठक में पुल निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि भगवानपुर-अधौरा […]

डीएम ने तकनीकी विभाग की बैठक में दिये कई निर्देश
भभुआ (नगर) : शुक्रवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंताओं ने भाग लिया. बैठक में पुल निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि भगवानपुर-अधौरा पथ में निर्माणाधीन हनुमानघाट पर मार्च 2017 तक पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
वहीं विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा कर डीएम ने परियोजना कार्यपालक अभियंता को मासिक कार्य का प्रगति प्रतिवेदन देने का आदेश दिया और उनसे पूछा कि जिले के सभी गांवों में विद्युतीकरण कार्य कब तक पूरा हो जायेगा? जिस पर अभियंता द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत अवसर बढ़े आगे बढ़े कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए प्रखंड कौशल विकास केंद्र और जिला मुख्यालय में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का निर्माण 19 सितंबर तक पूरा करने का आदेश भवन प्रमंडल अभियंता को दिया.
नयी नीति के अनुसार, सड़क रखरखाव के संबंध में सिसौरा- मुखरांव पथ, कुदरा-भभुआ पथ, दुर्गावती- हाटा पथ के अलावे खरिगांवा चौक के बड़े-बड़े गढ‍्ढे भरने एवं उक्त सड़कों को मरम्मत कराने व सड़क से पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश पथ प्रमंडल के अभियंता को दिया गया.
डीएम ने पथ प्रमंडल के अभियंता को जयप्रकाश चौक से मुंडेश्वरी धाम व धाम के अन्य लिंक रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. जिला परिसर के योजनाओं के संबंध मे डीएम ने बताया कि योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति काफी खराब है. बीआरजीएफ की 89 योजनाएं लंबित हैं. मात्र 11 योजनाएं हीं पूर्ण हुई हैं.
यह स्थिति 13वें वित्त आयोग के योजनाओं की है. दुर्गावती डैम प्रमंडल के पदाधिकाियों ने बिजली आपूर्ति की समस्या बताते हुए जानकारी दी कि डैम का गेट खोलने व बंद करने व तकनीकी कार्यों के लिए बिजली व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. उन्हें करमचट पावर सब स्टेशन से बहुत कम बिजली मिल रही है.
डीएम ने इसे आवश्यक बताते हुए कार्यपालक अभियंता को आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में दुर्गावती बायां तट प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के द्वारा कैनाल में सीढ़ी निर्माण और क्रास ड्रेनेज के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि बेलांव वितरणी, सबार वितरणी, पुनाव वितरणी, के निर्माण के लिए भूअर्जन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें