भभुआ (नगर) : रोहतास जिले के रोहतासगढ. किले पर 31 जनवरी को तीर्थ यात्रा मेला लगेगा. इसमें लगभग छह प्रांतों के जनजाति बंधु हिस्सा लेंगे. मेले को लेकर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की कैमूर जिला इकाई तैयारी में जुटी है.
तीर्थ यात्रा की तैयारी पर प्रकाश डालते हुए भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम कैमूर इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डोमा सिंह ने बताया कि तीर्थ यात्रा मेले में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ., मध्यप्रदेश, ओडिशा व उत्तर प्रदेश के जनजाति बंधु हिस्सा लेंगे. वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सचिव काशीनाथ पांडेय, संगठन मंत्री नगीना पांडेय, दिनेश कुमार सिंह आदि ने समीक्षा बैठक की तथा कैमूर के जनजाति बंधुओं को मेले में भाग लेने का आह्वान किया.