स्वतंत्रता दिवस पर जगजीवन स्टेडियम में हुए फुटबॉल मैच में कैमूर ने गया को हराया
भभुआ (सदर) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को बरसात के बीच शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल मैच में कैमूर ने गया को एक गोल से हरा दिया. कैमूर के 23 नंबर जर्सी के खिलाड़ी ने खेल के तीसरे मिनट में ही गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही. स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित फुटबॉल मैच से पूर्व जिलाधिकारी कैमूर राजेश्वर प्रसाद सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस दौरान नपसभापति बजरंग बहादुर सिंह, वरीय उपसमाहर्ता केके उपाध्याय, पहड़िया मुखिया निर्मल सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया.
खेल के आरंभ में ही कैमूर की ओर से 23 नंबर की जर्सी पहने भोलू कुमार ने डी एरिया में मिले पास पर गया टीम की रक्षा पंक्ति को छकाते हुए गोल दाग दिया, जो कि अंत तक बना रहा. इस दौरान दोनों टीमें पूरे समय एक दूसरे को पछाड़कर गोल करने का मौका ढूंढती रही, जो काफी जद्दोजहद और कशमकश के बावजूद पूरा नहीं हो सका. मैच में मुख्य रेफरी का दायित्व राम प्रसाद सिंह द्वारा निभाया गया, जबकि साइड रेफरी शैरान अली और मो आयूब रहे.
चेयर रेफरी की भूमिका रंजीत कुमार दास ने निभायी. फुटबॉल मैच के विजेता मेजबान कैमूर को विजेता ट्राफी डीएम द्वारा प्रदान किया गया. पारितोषिक वितरण के दौरान मौजूद डीआरडीए डायरेक्ट रवींद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंहआदि अधिकारियों ने भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया.