31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांड़-फूंक के चक्कर में मल्लाह टोली के युवक की गयी जान

भभुआ (सदर) : आज भी अंधविश्वास लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. शहर के वार्ड नंबर 15 मल्लाह टोली के एक युवक की जान इसी अंधविश्वास के फेर में पड़ कर चली गयी. वार्ड नंबर 15 मल्लाह टोली का रहनेवाला 26 वर्षीय मुन्ना कुमार (पिता भदई चौधरी) मुहल्ले में स्थित जर्जर मकान व उसके […]

भभुआ (सदर) : आज भी अंधविश्वास लोगों के लिए खतरा बना हुआ है. शहर के वार्ड नंबर 15 मल्लाह टोली के एक युवक की जान इसी अंधविश्वास के फेर में पड़ कर चली गयी.
वार्ड नंबर 15 मल्लाह टोली का रहनेवाला 26 वर्षीय मुन्ना कुमार (पिता भदई चौधरी) मुहल्ले में स्थित जर्जर मकान व उसके आगे जलजमाव के चलते अपने छोटे भाई के साथ बगल के स्थित सीवों गांव में फूंस की झोंपड़ी बना कर मजदूरी करते हुए जीवन-यापन कर रहा था.
मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे जब युवक अपने घर में स्थित चौकी पर सोया हुआ था. इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद युवक बेहोश हो गया. उसके परिवारवाले सदर अस्पताल में इलाज कराने को न ला कर यूपी के गाजीपुर जिला स्थित अमवा की सती माई के यहां झाड़फूंक से ठीक कराने को लेकर चले गये.
अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत की पुष्टि के लिए बुधवार को उसके परिजन और मल्लाह टोली व आंबेडकर नगर के सैकड़ों लोग सदर अस्पताल लेकर आये. लेकिन, युवक की काफी पहले मौत होने की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा कर दी गयी.
इसके बाद लोगों द्वारा नगर थाने को आवेदन देकर मृत युवक को पोस्टमार्टम करवाने की गुहार लगायी. लोगों की मांग पर सांप काटने से मरे युवक का सदर अस्पताल के डॉक्टर अभिलाष चंद्रा द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. इस बारे में डाॅ अभिलाष चंद्रा का कहना था कि अगर युवक समय से अस्पताल पहुंच जाता, तो शायद उसकी जान बचायी जा सकती थी. जवान बेटे की मौत के बाद मां की रो रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें