Advertisement
सदर प्रखंड के उपप्रमुख ने लगाया आरोप, बीडीओ नहीं खुलवाते चैंबर
भभुआ (शहर) : उपप्रमुख शास्त्री सिंह यादव ने बीडीओ पर चैंबर नहीं खुलवाने का आरोप लगाया है. इस मामले बीडीओ मनेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में प्रमुख का चैंबर है, उप प्रमुख का नहीं. उपप्रमुख का चेंबर बनाने के लिए पहल की जा रही है. इधर उप प्रमुख का आरोप है कि उनका […]
भभुआ (शहर) : उपप्रमुख शास्त्री सिंह यादव ने बीडीओ पर चैंबर नहीं खुलवाने का आरोप लगाया है. इस मामले बीडीओ मनेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में प्रमुख का चैंबर है, उप प्रमुख का नहीं.
उपप्रमुख का चेंबर बनाने के लिए पहल की जा रही है. इधर उप प्रमुख का आरोप है कि उनका चेंबर प्रमुख के साथ एक ही कमरे में है. बुधवार को वह जब पहुंचे, तो चेंबर खोलने की बात कहने पर कर्मियों ने बताया कि बीडीओ द्वारा कहा गया कि प्रमुख के आने पर ही चेंबर खुलेगा. गौरतलब है कि बुधवार को उपप्रमुख शास्त्री सिंह यादव, अनिल शर्मा, राजकुमार सिंह, अजय यादव, रामकुमार गोंड, बबन राम, मुकेश कुमार सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. प्रखंड कार्यालय पहुंचने पर उनलोगों के द्वारा चैंबर खोलने की बात कही गयी. इस पर कर्मियों द्वारा बताया गया कि बीडीओ का आदेश है कि अगर प्रखंड प्रमुख न आये, तो किसी और पंचायत समिति सदस्य या उपप्रमुख के आने पर चैंबर न खोला जाये. इस पर उपप्रमुख द्वारा कहा गया कि उनका अलग से कोई चेंबर नहीं है. प्रमुख और उपप्रमुख दोनों का एक हीं चेंबर है.
बाद में उपप्रमुख द्वारा प्रमुख को फोन कर बुलाया गया इसके बाद प्रखंड कर्मियों ने चेंबर का ताला खोल दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड में उपप्रमुख का कोई चेंबर नहीं है. प्रमुख के आने पर हीं चेंबर खुलेगा और उसमें प्रमुख जिसे चाहे बैठा सकते हैं. उपप्रमुख के चेंबर के बारे में विचार किया जा रहा है, जगह उपलब्ध होने पर चेंबर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement