भभुआ (कार्यालय) : जापान की एक पत्रिका के एडिटर सहित दो सदस्यीय टीम 30 जनवरी को ग्रीन सिटी भभुआ आयेंगे. इस पत्रिका के संपादक ने यह जानकारी डीएम अरविंद कुमार सिंह को दी. दो सदस्यीय टीम ग्रीन सिटी बनाये जाने में लोगों के सहयोग की विस्तृत जानकारी लेगी. साथ ही ग्रीन सिटी के रूप में पहचान बना चुके भभुआ का भ्रमण कर अपनी पत्रिका के लिए रिपोर्ट तैयार करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले 16 जनवरी को नगर पर्षद द्वारा संकल्प यात्र व एकता चौक पर सभा आयोजित कर भभुआ को ग्रीन सिटी के रूप घोषणा की गयी थी. डीएम की पहल पर सड़क किनारे की मकानों को लोगों ने अपने खर्च पर हरे रंग से रंग लिया है.