21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज आवास के सामने भी सड़क की स्थिति बदहाल

बरसात से सड़क कीचड़ में तब्दील, तो अवैध वाहन स्टैंड बढ़ा रहे परेशानी नगर पर्षद नहीं दे रही ध्यान, वाहनों की आवाजाही व जाम से दुर्घटना की आशंका भभुआ (सदर) : शहर के पूर्वी छोर पर स्थित जिला जज आवास के सामने की मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील व क्षतिग्रस्त होने के चलते नारकीय बन […]

बरसात से सड़क कीचड़ में तब्दील, तो अवैध वाहन स्टैंड बढ़ा रहे परेशानी

नगर पर्षद नहीं दे रही ध्यान, वाहनों की आवाजाही व जाम से दुर्घटना की आशंका
भभुआ (सदर) : शहर के पूर्वी छोर पर स्थित जिला जज आवास के सामने की मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील व क्षतिग्रस्त होने के चलते नारकीय बन गयी है. स्थिति को और भयावह वहां काफी दिनों से स्थित अवैध स्टैंड बना रहा है. जिला जज के आवास के सामने की मुख्य सड़क की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि यहां से पैदल निकलने में भी लोगों की रुह कांपने लगती है. दिन भर सड़क पर अवैध वाहन खड़े रहने व नाले व बरसात के पानी के चलते आने जानेवाले लोगों को हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
गौरतलब है कि उक्त स्थान पर सवारी वाहन के चालकों द्वारा काफी वर्षों से अवैध रूप से स्टैंड बना लिया गया है. पहले वाहन चालक विद्युत विभाग के खाली परिसर का इस्तेमाल सवारियों को उतारने चढ़ाने के रूप में करते थे. लेकिन, अब उस परिसर में बिजली विभाग द्वारा मल्टी परपस बिल्डिंग बनवा दिये जाने से वाहनों के चालक चैनपुर, चांद, मुड़ी भदारी, कुड़ासन, धरौली आदि स्थानों पर आने जानेवाले यात्रियों को सड़क पर ही चढ़ाने उतने का काम करते हैं.
अब इन चालकों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिये जाने से सड़क का किनार ही आम लोगों को चलने के लिए मिलता है. नगर पर्षद को कई बार जिले के बड़े अधिकारियों द्वारा उक्त अवैध स्टैंड को हटाने का निर्देश देते हुए उन्हें कुकुरनहियां नदी के उस पार शिफ्ट करने को आदेश दिया गया.
लेकिन, नप पर्षद अधिकारियों द्वारा इस आदेश को ताक पर रख दिया गया. नप द्वारा न तो स्टैंड का ही निर्माण कराया गया और न ही जिला जज के आवास के समीप बने अवैध स्टैंड और वहां गंदगी और कीचड़ से बनी नारकीय स्थिति से ही लोगों को निजात दिलाया जा सका.आज उक्त स्थान की स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि मुख्य सड़क होने के बावजूद हर 10 मिनट पर वहां जाम की स्थिति बन जा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें