Advertisement
हेडमास्टर ने कहा, रोज पढ़ाने आती हैं शिक्षिका, पर बच्चे बोले- पहचानते नहीं
योगदान के बाद से ही स्कूल से गायब हैं शिक्षिका जांच में हुआ खुलासा, हेडमास्टर पर हो सकती है कार्रवाई भभुआ (नगर) : शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी है. स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कई चौका देनेवाले मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. कहीं स्कूल में समय […]
योगदान के बाद से ही स्कूल से गायब हैं शिक्षिका
जांच में हुआ खुलासा, हेडमास्टर पर हो सकती है कार्रवाई
भभुआ (नगर) : शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी है. स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कई चौका देनेवाले मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. कहीं स्कूल में समय से शिक्षक नहीं पहुंच रहे, तो कहीं-कहीं स्कूल ही बंद पाये जा रहे हैं. इतना हीं नहीं हेडमास्टरों और शिक्षिकों की लापरवाही इस कदर बढ़ गयी है कि विभाग के पदाधिकारियों के औचक निरीक्षण के बावजूद बिना सूचना के हीं स्कूलों से कई शिक्षक व हेडमास्टर गायब मिल रहे हैं. इन सब के बीच एक चौका देनेवाला मामला तब सामने आया, जब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवबिंद कुमार ने भगवानपुर और अधौरा के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. मामला अधौरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भड़ेहरा का है.
जहां निरीक्षण के दौरान एक बड़ा खुलासा स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों ने किया. स्कूल की एक शिक्षिका सीमा कुमारी स्कूल में योगदान के बाद से ही स्कूल से गायब हैं. लेकिन, उनकी हाजिरी हररोज बनती है. इस मामले में डीपीओ ने जब स्कूल के बच्चों से बातचीत की तो बच्चों ने बताया कि इस नाम के किसी मैडम को नहीं जानते और न हीं उन्हें कभी यहां देखा है. इस मामले में जब स्कूल के प्रधानाध्यापक जुल्फेकार हुसैन से डीपीओ ने पूछताछ की, तो हेडमास्टर ने कहा कि शिक्षिका स्कूल में हर रोज आती हैं.
सबसे चौका देनेवाली बात यह रही कि शिक्षिका की उपस्थिति पंजी में हर रोज की हाजिरी बनी हुई थी. डीपीओ देवबिंद कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल की उपस्थिति पंजी व संकुल संसाधन केंद्र की उपस्थिति पंजी को जब्त कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया इस मामले में हेडमास्टर की संलिप्तता स्पष्ट रुप से दिखाई दे रही है. इस मामले में प्रखंड के बीइओ और सीआरसीसी की भूमिका की भी जांच होगी.
संकुल संसाधन केंद्र से गायब मिले 22 शिक्षक : डीपीओ स्थापना देवबिंद कुमार ने अधौरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र ताला के मासिक बैठक की जांच की. बैठक में कुल 22 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये, जिनके एक दिन की वेतन की कटौती के साथ शोकॉज किया गया है.
डीपीओ ने बताया कि गत दिनों स्कूलों के किये गये निरीक्षण का जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को भी दिया जायेगा. डीपीओ ने बताया कि यूपी सीमा से सटे उमवि डुमरकोन का भी निरीक्षण किया गया. इस स्कूल की स्थिति देख कर काफी अच्छा लगा. निरीक्षण के दौरान स्कूल में सभी शिक्षक मौजूद पाये गये. वहीं स्कूल में पठन-पाठन की स्थिति भी काफी अच्छी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement