गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी
विकास कार्यो से अवगत करायेंगे डीएम
भभुआ (नगर) : जन गण मंगल दायक जय हे,भारत भाग्य विधाता, पंजाब-सिंध गुजरात मराठा, द्राविड़ उत्कल बंगा.. इसी राष्ट्रीय गीत के साथ रविवार को भभुआ जगजीवन स्टेडियम के मैदान में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगजीवन स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होंगे.
जहां पूर्वाह्न् नौ बजे जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह तिरंगे को सलामी देकर वीर सपूतों को नमन करेंगे. तत्पश्चात विभिन्न विभाग आकर्षक झाकियों के माध्यम से कार्यो की उपलब्धियां गिनायेंगे. इसके पूर्व जिलाधिकारी कैमूर विकास कार्यो पर विस्तार से उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे.