27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंवई मुहल्ले से 44 बोतल अंगरेजी शराब बरामद

भभुआ (सदर) : नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बुधवार की देर शाम शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित गंवई मुहल्ले से एक किराये के घर में छापा मार कर घर में रखी 44 बोतल अंगरेजी शराब को बरामद किया. छापेमारी के दौरान मौका पा कर शराब का धंधा करनेवाला युवक फरार हो गया. एसपी […]

भभुआ (सदर) : नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बुधवार की देर शाम शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित गंवई मुहल्ले से एक किराये के घर में छापा मार कर घर में रखी 44 बोतल अंगरेजी शराब को बरामद किया. छापेमारी के दौरान मौका पा कर शराब का धंधा करनेवाला युवक फरार हो गया.
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के गंवई मुहल्ले के एक किराये के मकान के आगे प्रतिदिन लोगों का जमघट लगा रहता है और किराये के मकान में रहनेवाला व्यक्ति यूपी से शराब लाकर बेचने का धंधा करता है.
इस सूचना पर बुधवार रात 8.40 बजे नगर थानाध्यक्ष के साथ सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार व पंकज कुमार ने वार्ड 18 के निवासी बगेदन कुमार प्रभाकर के मकान पर छापा मारा, तो मकान के बाहर बैठे लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस ने उक्त मकान के नीचले तल पर रह रहे चैनपुर थाना क्षेत्र के नंदगांव सुहावल निवासी राजन शर्मा के आवास की तलाशी ली, तो वहां चौकी के नीचे डेगची में रखे 180 एमएल के 18 व प्लास्टिक के डब्बे में रखे 26 बोतल अंगरेजी शराब को बरामद किया गया. इधर, पुलिस के पहुंचने की आशंका से शराब के धंधे में लिप्त राजन शर्मा भीड़ के साथ पहले ही भाग खड़ा हुआ.
पुलिस बरामद शराब को जब्त कर थाने ले आयी और नये उत्पाद अधिनियम 47 एक के तहत थानाध्यक्ष धंधेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
रात में चलनेवाली बसों व प्राइवेट वाहनों से आ रही शराब : शराबबंदी के बाद शहर में बड़ी मात्रा में शराब पकड़े जाने की यह पहली घटना है.
लेकिन, यूपी नजदीक होने और उससे लगे कई रास्तों के चलते शहर में चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है इससे भी कोई इनकार नहीं कर सकता. शहर का एकता चौक हो या पटेल चौक या फिर शहर का सबसे पुराने बाजार का चौक लोगों का मानना है कि इन स्थानों पर चोरी छिपे अब भी शराब बेची जा रही हैं और शराबबंदी के बाद लागू सख्ती के बावजूद कुछ लोग शराब बेचने में लगे हुए हैं.
सूत्रों की माने तो जिले से सटे वाराणसी के मारुति नगर, सैय्यदराजा व चंदौली से शराब लेकर प्राइवेट बसों से या फिर निजी चारपहिया वाहन से शराब की तस्करी कर उसे शहर में लाया जा रहा. खासकर रातवाली बसों का उपयोग शराब लाने में ज्यादा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें