नगर थाने में मामला दर्ज, पुलिस कर रही आरोपितों की तलाश
Advertisement
वार्ड 11 में बदमाशों ने मचाया उत्पात, चलायी गोली भी
नगर थाने में मामला दर्ज, पुलिस कर रही आरोपितों की तलाश भभुआ (सदर) : शनिवार की देर शाम शहर के कुछ बदमाश युवकों ने वार्ड नंबर 11 स्थित एक घर पर ईंट-पत्थर बरसाते हुए खूब उत्पात मचाया. इस दौरान युवकों ने उक्त मकान को निशाना बनाते एक फायरिंग भी की. हालांकि इससे किसी के हताहत […]
भभुआ (सदर) : शनिवार की देर शाम शहर के कुछ बदमाश युवकों ने वार्ड नंबर 11 स्थित एक घर पर ईंट-पत्थर बरसाते हुए खूब उत्पात मचाया. इस दौरान युवकों ने उक्त मकान को निशाना बनाते एक फायरिंग भी की. हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 11 में नंदना गांव के देवमूरत पांडेय अपना मकान बना कर रह रहे हैं. शुक्रवार को उनका भतीजा अश्विनी पांडेय सामान खरीदने बाजार गया हुआ था. इसी दौरान गवई मुहल्ला के पतरा यादव सहित वार्ड नंबर 11 के संतोष कुमार सहित अन्य उससे उलझ गये और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान बाजार करने निकले युवक ने मारपीट कर भाग रहे पतरा यादव को पकड़ लिया.
तक तक इसकी सूचना पर युवक के परिजन भी वहां पहुंच गये और तत्काल इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, पुलिस अधिकारी ने आपसी झगड़ा मान दोनों पक्ष के बीच समझौता करा दिया. पुलिस द्वारा समझौता कराने के बाद बात आयी गयी हो गयी. लेकिन, युवक के साथ मारपीट करनेवाले बदमाश शनिवार की शाम पुन: देवमूरत पांडेय के मकान पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. बदमाश युवकों के तांडव से घर में रहे सभी लोग कोने में दुबके रहे.
इस दौरान मारपीट के शिकार हुए युवक अश्विनी ने जैसे ही दरवाजा खोल कर बाहर झांकने का प्रयास किया. उसी दौरान मौके की ताक में रहे युवकों ने गोली चला दी. गोली चलाये जाने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना पीड़ितों ने नगर थाने को दी. सूचना पर पहुंचे नगर थाने के अवर निरीक्षक ओपी सिंह ने मामले की जांच की. देवमूरत पांडेय ने आरोपित युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement