Advertisement
साइड लेने में दो बाइकों की टक्कर, चार घायल
भभुआ (सदर) : चैनपुर-भभुआ सड़क पर गुरुवार की दोपहर एक बजे बोलेरो से साइड लेने के चक्कर में दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक युवक को गंभीर चोट की वजह से बेहतर इलाज के लिए […]
भभुआ (सदर) : चैनपुर-भभुआ सड़क पर गुरुवार की दोपहर एक बजे बोलेरो से साइड लेने के चक्कर में दो बाइक सवारों के बीच हुई आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक युवक को गंभीर चोट की वजह से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि मोहनिया के डड़वा के रोशन अली व दीपक कमलेश एक बाइक पर सवार होकर मुंडेश्वरी दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान चैनपुर-भभुआ रोड स्थित चंदा गांव के पास आगे जा रहे बोलेरो से साइड लेने के चक्कर में सामने से आ रहे अमांव निवासी अवनित सिंह नामक बाइक सवार से टक्कर हो गयी.
इस टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग सड़क से वाहन सहित दूर जा गिरे और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद अासपास के लोगों ने घायलों को तत्काल वहां से उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घायलों में डड़वा केरौशन अली की हालत नाजुक होने पर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement