31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में फंसा कई स्कूलों का भवन निर्माण

कहीं सामुदायिक भवन, तो कहीं दूसरे स्कूलों के भवनों में चल रहे नये प्राथमिक विद्यालय भभुआ (नगर) : जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अफसरों की अनदेखी के कारण जमीन विवाद में फंस कर कैमूर के दर्जनभर न्यू प्राथमिक विद्यालयों का भवन निर्माण बाधित है. ऐसे इन नये प्राथमिक विद्यालयों को अन्य विद्यालयों से टैग […]

कहीं सामुदायिक भवन, तो कहीं दूसरे स्कूलों के भवनों में चल रहे नये प्राथमिक विद्यालय
भभुआ (नगर) : जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अफसरों की अनदेखी के कारण जमीन विवाद में फंस कर कैमूर के दर्जनभर न्यू प्राथमिक विद्यालयों का भवन निर्माण बाधित है. ऐसे इन नये प्राथमिक विद्यालयों को अन्य विद्यालयों से टैग कर या सामुदायिक भवनों में चलाया जा रहा है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत विद्यालय विहीन गांवों में स्कूल तो खोल दिया गया, लेकिन भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
कहीं-कहीं पेड़ के नीचे होती है पढ़ाई
बरसात के इस मौसम में बच्चे पेड़ के नीचे या अन्य स्कूलों में जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई पूरी करने को विवश हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न प्रखंडों में वर्ष 2006 से 2009 तक 11 व वर्ष 2012 से 2014 तक कुल 11 न्यू प्राथमिक विद्यालय खोले गये. इसमें करीब दर्जनभर विद्यालयों में भवन निर्माण अब तक नहीं हो सका है.
अतिक्रमण हटाने का निर्देश हो जाता है फेल : समाहरणालय में प्रत्येक माह होनेवाली जिला समन्वय समिति व शिक्षा विभाग के साथ होनेवाली बैठकों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारियों को स्कूल के लिए चयनित जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया जाता है. लेकिन, बैठक से बाहर निकलने के बाद अंचलाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी डीएम के निर्देश को भूल जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें