ईद पर होगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, शरारती तत्वों पर रहेगी नजर
Advertisement
गड़बड़ी की, तो चंद मिनटों में होंगे पुलिस की गिरफ्त में
ईद पर होगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, शरारती तत्वों पर रहेगी नजर ईद को लेकर जिला प्रशासन सजग है और इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.शहर सहित जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों पर 156 दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी. भभुआ (सदर) : ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा […]
ईद को लेकर जिला प्रशासन सजग है और इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.शहर सहित जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों पर 156 दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी.
भभुआ (सदर) : ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं. पर्व काे शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में मनाये जाने के लिए जिला प्रशासन ने शहर सहित पूरे जिले में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. ऐसे में किसी ने गड़बड़ी की, तो पुलिस उन्हें चंद मिनटों में उठा ले जायेगी. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर द्वारा जारी किये गये संयुक्त आदेश में शहर के 17 सहित जिले के 156 संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर इनकी तैनाती की गयी है.
प्रतिनियुक्ति किये गये दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण त्योहार के मद्देनजर शरारती तत्वों द्वारा गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पुलिस की तैनाती की है. डीएम व एसपी ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सारी दुश्मनी व बुराइयों को भुला सभी संप्रदाय के लोग एकजुट होकर पर्व को मनाएं और देश व समाज को भाइचारे की मिसाल दें. ईद पर दंडाधिकारियों व पदाधिकारियों की तैनाती के अलावा शहर में गश्ती दल भी भ्रमण करते हुए हालात का जायजा लेते रहेंगे.वहीं पूरे जिले में पर्व के दौरान होनेवाली गतिविधियों की पल-पल की जानकारी के लिए जिला समाहरणालय सभा कक्ष में नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गयी है, जो ईद के दिन सुबह 6 बजे से दूसरे दिन 6 बजे सुबह तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement