Advertisement
लरमा फीडर का केबुल किट जला, सप्लाइ बाधित
पंप कैनाल बंद, विधायक ने करायी वैकल्पिक व्यवस्था कर्मनाशा : लरमा फीडर का केबुल किट बुधवार की शाम अचानक जल जाने से लरमा पंप कैनाल बंद हो गया. साथ ही संबंधित गांव की विद्युत आपूर्ति भी बंद हो गयी. कैनाल बंद होने की सूचना पर गुरुवार की सुबह रामगढ़ विधायक अशोक सिंह मौके पर पहुंचे […]
पंप कैनाल बंद, विधायक ने करायी वैकल्पिक व्यवस्था
कर्मनाशा : लरमा फीडर का केबुल किट बुधवार की शाम अचानक जल जाने से लरमा पंप कैनाल बंद हो गया. साथ ही संबंधित गांव की विद्युत आपूर्ति भी बंद हो गयी. कैनाल बंद होने की सूचना पर गुरुवार की सुबह रामगढ़ विधायक अशोक सिंह मौके पर पहुंचे व वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लरमा पंप कैनाल को चालू कराने के लिए अधिकारियों से बात की.
विधायक श्री सिंह ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लरमा को रामगढ़ फिडर से जोड़कर विद्युत सप्लाइ चालू की जायेगी, ताकि सिंचाई की व्यवस्था बाधित न हो. उन्होंने बताया कि किट की व्यवस्था की जा रही है. शुक्रवार शाम तक किट की व्यवस्था हो जायेगी. गौरतलब है कि कर्मनाशा नदी में पानी कम हो जाने से पंप कैनाल नहीं चल रहा था.
इससे बिचड़ा डालने के लिए किसानों की समस्या बढ़ गयी थी. किसानों की समस्या को देखते हुए विधायक अशोक सिंह के निर्देश पर समर्थकों ने कर्मनाशा नदी में बेड़ा लगाकर पानी के पानी को इकट्ठा किया. अभी दो दिन ही पंप कैनाल चला था कि केबुल किट जल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement